Move to Jagran APP

पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर लगी आग, जानिये- दिल्ली-एनसीआर में कीमत

Petrol and Diesel price राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 86.95 तो डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 93.44 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 83.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली में यह उच्चतम स्तर है।

By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 05 Feb 2021 02:55 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल की कीमत 86.14 रुपये है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय दामों में इजाफे के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर इजाफा हुआ है। तेल विपणन कंपनियों (Oil marketing companies) ने शुक्रवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में 30-30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 86.95 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। पेट्रोल और डीजल के दामों में यह वृद्धि शुक्रवार 6 बजे से हुई है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 93.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 

जानें- प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  1. दिल्ली में पेट्रोल 86.95 तो डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर है।
  2. मुंबई में पेट्रोल 93.44 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 83.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
  3. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 89.39 रुपये प्रति लीटर हैं, जबकि डीजल की कीमत 82.33 रुपये प्रति लीटर है।
  4. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 88.01 रुपये प्रति लीटर हैं तो डीजल 80.71 रुपये प्रति लीटर है।
  5. दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल की कीमत 86.14  रुपये है, तो डीजल  77.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
  6. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 86.08 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है तो डीजल 77.49 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 
  7. जनवरी से लेकर अब तक पेट्रोल 3 रुपये 24 पैसे तक महंगा हो चुका है। 
  8. नए साल में 03.24 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल।
  9. पिछले  10 महीने में पेट्रोल और डीजल के दामों में करीब 17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।

ऐसे  जानें अपने शहर में तेल के दाम

पिछले कुछ सालों के दौरान अमूमन पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना बदलते हैं। रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट भी हो जाते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं।

Flats In Delhi: 8 लाख रुपये में फ्लैट खरीदने का मौका कहीं आप चूक न जाएं, जानिये- आवेदन की अंतिम तारीख

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।