Noida Metro: सात लाख लोगों को बड़ी राहत, ग्रेनो एक्सटेंशन तक एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार को मिली मंजूरी
Noida Metro Extension नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) की एक्वा लाइन मेट्रो का विस्तार नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा नालेज पार्क-5 तक किया जाना है। इस लाइन के विस्तार के लिए अब शहरवासियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। मेट्रो के विस्तार को अब मंजूरी मिल गई है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 10 Dec 2022 10:12 PM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) की एक्वा लाइन मेट्रो का विस्तार नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा नालेज पार्क-5 तक किया जाना है। इस लाइन के विस्तार के लिए अब शहरवासियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है, क्योंकि वित्त मंत्री अध्यक्षता में सार्वजनिक निवेश बोर्ड (पीआइबी) की बैठक में एक्वा मेट्रो रेल कारिडोर विस्तार के कार्यान्वयन की सिफारिश कर दी है।
इस दौरान सचिव (व्यय) और आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव ने भाग हिस्सा लिया, जिसमें ओएसडी (यूटी), महुआ और एमडी एनएमआरसी के साथ अन्य मंत्रालयों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
ऐसे में 2197.49 करोड़ रुपये खर्च कर परियोजना में 14.958 किमी की लंबाई एक्वा मेट्रो की नई लाइन को बिछाया जाएगा, जिसमें नौ स्टेशन बनाए जाएंगे। परियोजनाएक्सटेंशन तक को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही स्वीकृत किया जा चुका है। अब इस प्रोजेक्ट को अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा जाएगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को होगा फायद
एनएमआरसी के मौजूदा एक्वा लाइन कारिडोर का प्रस्तावित विस्तार नोएडा- ग्रेटर नोएडा के निवासियों विशेषकर ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन की जरूरतों को पूरा करेगा। मेट्रो सेवा के शुरू होने से नोएडा के दो लाख और ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाले करीब पांच लाख लोगों को राहत मिलेगी।
बता दें कि इससे पहले परियोजना के लिए पीआइबी की बैठक 26 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। हालांकि चर्चा पूरी नहीं हो पाने के कारण परियोजना पर फिर से 17 नवंबर अगली बैठक में चर्चा की गई, जिसमें एनएमआरसी की एमडी रितु माहेश्वरी ने परियोजना पर प्रस्तुति दी। सेक्टर-51 से नालेज पार्क-5 तक मेट्रो का विस्तार करने की विस्तृत प्रोजक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को अभी केंद्र सरकार ने मंजूरी नहीं दी है।
ये भी पढ़ें- Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर परिचालन रहेगा प्रभावित, DRCM ने यात्रियों के लिए की ये व्यवस्था
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।