Move to Jagran APP

PM Internship Scheme 2024: दिल्ली वाले धड़ाधड़ कर रहे रजिस्ट्रेशन, अब तक 3500 पार पहुंचा आंकड़ा

पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत दिल्ली में 3543 युवाओं ने आवेदन किए हैं। इसके तहत सर्वाधिक 1592 आवेदन नई दिल्ली जिले से आए हैं वहीं। दूसरे स्थान पर उत्तरी दिल्ली है। जबकि मध्य व दक्षिण दिल्ली से करीब 250 आवेदन आए हैं। वहीं सबसे कम आवेदन की बात करें तो उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले से महज सात आवेदन किए गए हैं।

By ajay rai Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 02 Nov 2024 11:39 AM (IST)
Hero Image
भविष्य को आकार देने के लिए पीेएम इंटर्नशिप में दिल्ली से 3000 से अधिक आवेदन। फाइल फोटो
अजय राय, नई दिल्ली। कार्तिका वर्मा पढ़ाई करने के साथ अच्छे अवसर की तलाश में थीं कि उन्हें पीएम इंटर्नशिप कार्यक्रम की जानकारी मिली। अपने सपनों को पंख लगाने के लिए उन्होंने इस योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया। उनका मानना है कि इससे उन्हें बड़ी कंपनी के साथ काम करने का अवसर मिलेगा और वे खुद बड़ी चुनौतियों के लिए तैयार कर सकेंगी।

गौरव शर्मा डिपार्मेंट ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फार्मेशन साइंस में पढ़ाई करने के साथ जल्द नौकरी का अवसर प्राप्त करके पिता को मदद देना चाहते हैं। वो बताते हैं कि ऐसी केंद्रीय योजना उनके लिए बड़ा मंच लेकर आई है। उन्हें भरोसा है कि वे अपनी पढ़ाई के साथ नौकरी का अवसर भी प्राप्त करेंगे। दिल्ली में ऐसे 3,543 युवाओं ने इस योजना के माध्यम से सपने देखे हैं।

पीएम इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत दिल्ली में सर्वाधिक 1,592 आवेदन नई दिल्ली जिले हैं। दूसरे सबसे ज्यादा आवेदन उत्तरी दिल्ली किया गया है। मध्य व दक्षिण दिल्ली से 250 के करीब आवेदन हुए हैं। सबसे कम उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले से महज सात आवेदन किए गए हैं। पश्चिमी, उत्तर पश्चिम, दक्षिण पश्चिम, पूर्वी, दक्षिण पूर्वी और शाहदरा से सौ से कम युवायों ने आवेदन किया है।

जेएनयू से डिजास्टर स्टडीज की पढ़ाई कर रहीं कार्तिका वर्मा अनुसंधान के क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहती हैं। मध्य प्रदेश की रहने वाली कार्तिका ने बताया कि उनके पिता भी अनुसंधान क्षेत्र में कार्यरत हैं। उन्हें भी अपनी विशेषज्ञता के साथ इसी क्षेत्र में भविष्य बनाने हैं।

इसलिए उन्होंने आवेदन भी इसी के लिए किया है। उनका कहना है कि इस योजना से देश की बड़ी बड़ी कंपनियां जु़ड़ी हैं। इनके साथ काम करने का अनुभव प्राप्त करना, नौकरी पानी बहुत सहायक होगा। इसकी मान्यता काफी होगी।

राजस्थान के झूंझनू के निवासी गौरव शर्मा द्वारका में रहकर डीयू से डिपार्टमेंट आफ लाइब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन साइंस में पढ़ाई कर रहे हैं। उनके पिता निजी कंपनी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर हैं। गौरव ने कहा कि वह पढ़ाई के साथ काम का अवसर तलाश रहे थे।

इस कार्यक्रम की रूपरेखा और उसमें चुने जाने पर पैसे के साथ अनुभव मिलना उनके लिए सोने पर सुहागा जैसा है। इतनी बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ काम करने के लिए काफी मुश्किल आती है। लेकिन, इस कार्यक्रम के अंतर्गत यह आसान हो जाएगा। भविष्य बनाने के लिए यह एक अच्छा मौका है और पिता की भी मदद हो जाएगी।

दिल्ली में 3543 रजिस्ट्रेशन

जिला आवेदन
नई दिल्ली 1592
उत्तरी दिल्ली 1054
मध्य दिल्ली 257
दक्षिण दिल्ली 247
पश्चिमी दिल्ली 96
उत्तर पश्चिम 79
दक्षिण पश्चिम 75
पूर्वी 58
दक्षिण पूर्वी 46
शाहदरा 32
उत्तर पूर्वी 07
यह भी पढ़ें: Chhath Special Train: छठ पूजा पर घर जाने वालों के लिए अच्छी खबर, चलेंगी 150 स्पेशल ट्रेनें; रेलमंत्री का एलान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।