खास मकसद से पीएम 9 जुलाई को आ रहे हैं नोएडा, साथ में होंगे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा आएंगे और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ सेक्टर-81 में बने सैमसंग की नई यूनिट का उद्घाटन करेंगे।
By JP YadavEdited By: Updated: Sun, 08 Jul 2018 08:51 AM (IST)
नोएडा (जेएनएन)। नौ जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा आएंगे और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ सेक्टर-81 में बने सैमसंग की नई यूनिट का उद्घाटन करेंगे। वह शाम पांच बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और साढ़े पांच बजे रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री के नोएडा आने की जानकारी के बाद दिन भर प्रशासन से लेकर प्राधिकरण स्तर पर बैठकों को दौर शुरू हो गया है।
इस दौरान प्राधिकरण अधिकारियों ने प्राधिकरण चेयरमैन आलोक टंडन के निर्देश पर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद तैयारियों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी को तय कर दिया गया। 1प्रधानमंत्री के आने से काफी संख्या में राजनेता व देशी-विदेशी मेहमान भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। इसे देखते हुए बुधवार को एसपीजी टीम ने नोएडा की सैंमसंग कंपनी का जायजा लिया।
बुधवार को एसपीजी ने सैमसंग कंपनी की नई यूनिट और उद्घाटन के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा का खाका तैयार किया। एसपीजी की टीम बुधवार को सुबह ही नोएडा पहुंच गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।