Central Vista Avenue: दिल्ली का चेहरा बनेगी सेंट्रल विस्टा, मिलेंगी कई सुविधाएं
Central Vista Avenue प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी गुरुवार को सेंट्रल विस्टा का उद्धाटन करेंगे। यहां 24 घंटे सुरक्षा के साथ ही पार्किंग की सुविधा मिलेगी। यहां लाल ग्रेनाइट पत्थर परियोजना की सुंदरता को आकर्षित बना रहा है।
By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Wed, 07 Sep 2022 07:52 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कनाट प्लेस को दिल्ली का दिल कहा जाता है, ऐसे में इसके नजदीक नवनिर्मित बनकर तैयार हुई सेंट्रल विस्टा (Central Vista) को लेकर माना जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी का चेहरा बनेगी।
चारों तरफ हरियाली के बीचों बीच बनी झीले लाल ग्रेनाइट पत्थर से बना आकर्षित वाक-वे (चलने का स्थान), आधुनिक स्ट्रीट लाइट, राजपथ की पहचान बने बोलार्ड और भारी भरकम जंजीरे लोगों को काफी पंसद आएगी।
PM मोदी 8 सितंबर को करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ सितंबर को इसका उद्धाटन कर नागरिकों समर्पित कर देंगे। दिल्ली में पिकनिक स्पाट के लिए प्रसिद्ध इंडिया गेट के आस-पास के इस सुंदरीकरण के कार्य का नागरिक आनंद ले सकेंगे।खास बात यह होगी कि यहां आने के लिए नागरिकों को अपने वाहनों की पार्किंग ज्यादा दूर नहीं करनी होगी बल्कि परियोजना में ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जहां 24 घंटे सुरक्षा होगी।
Also Read- सेंट्रल विस्टा परियोजना का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, दिल्ली की 10 सड़कें रहेंगी बंद
देश के साथ विदेश आने वाले मेहमाने के लिए भी यह आकर्षण का स्थल बनेगा, क्योंकि इसके सामने ही राजपथ हैं तो संभव है कि आने वाले समय में विदेशी मेहमान देश की प्रमुख हस्तियों के साथ यहां पर चलते हुए नजर आएं।16 किलोमीटर लंबे चलने का स्थान है। इसके साथ ही लाल ग्रेनाइट पत्थर की 422 बेंच लोगों के बैठने के लिए लगाई गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।