Move to Jagran APP

Palwal News: PNG पाइपलाइन में धमाका, चार दुकानों में लगी आग; शख्स की मौत

Palwal Crime News पलवल के पास जिला नागरिक अस्पताल के समीप पीएनजी पाइपलाइन फटने से चार दुकानों में आग लग गई। हादसे में चाय की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुकानदार बुरी तरह से झुलस गया। अन्य दुकानदार आग लगने पर वहां से भाग खड़े हुए। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी ने आग बुझा दी।

By Ankur Agnihotri Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 12 Nov 2024 05:43 PM (IST)
Hero Image
Palwal Crime: दुकान में लगी आग को बुझाती फायर बिग्रेड की टीम। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, पलवल। शहर के ओल्ड जीटी रोड स्थित जेसीबी से खोदाई के दौरान पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) लाइन लीक होने के बाद लगी आग से झुलसकर चाय बेचने वाले दुकानदार की मौत हो गई। खोदाई जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी की लाइन को ठीक करने के लिए की जा रही थी।

हादसे में चार दुकानें, जेसीबी, तीन दुपहिया वाहन भी जल गए। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए शिव विहार के रहने वाले सतीश सिंगला ने बताया कि उनके भाई हरीचंद सिंगला ओल्ड जीटी रोड स्थित कृष्णा स्वीट्स के सामने चाय की दुकान चलाते थे। दुकान के सामने पानी की पाइपलाइन लीक हो रही थी।

गैस की पाइपलाइन लीक होने के बाद अचानक धमाका 

मंगलवार को इस पाइप लाइन लीकेज को ठीक करने के लिए जेसीबी खोदाई कर रही थी। इसका कार्य जनस्वास्थ्य विभाग करा रहा था। लाइन सही करने के बाद गड्ढे में मिट्टी डालने के दौरान जेसीबी से पीएनजी गैस लाइन टूट गई। इससे गैस की पाइपलाइन लीक होने लगी और अचानक धमाका हुआ।

लोग कुछ समझ पाते इतने में ही आग की तेज लपटें उठने लगी। उसके भाई व आसपास दुकानों में मौजूद दुकानदार और दुकानों पर आए ग्राहक अपना बचाव करने के लिए बाहर की तरफ भागे। उसी दौरान हरिचंद सिंगला जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में गिर गए और आग में बुरी तरह झुलस गए। हादसे में उनकी मौत हो गई।

फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे बाद पाया काबू

आग लगने से उनकी दुकान में लगा सिलेंडर भी तेज धमाके के साथ फटा। इनके अलावा दुकानों में रखी बैटरियां में भी आग पकड़ गई और जलकर खाक हो गई। फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग पर कंट्रोल करने वाले सिलेंडर कामयाब नहीं हुए। तीन मंजिल दुकानों से ऊपर निकलती आग की लपटों को देखते हुए पुलिस (Palwal Police) ने जीटी रोड पर यातायात को रोक दिया।

हादसे से आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई। आसपास के सभी दुकानदारों ने तुरंत अपनी दुकानों को बंद किया और मौके से चले गए। हादसे में बैटरी बेचने वाली दो, चाय बनाने वाली सहित चार दुकान जल गई। इसके अलावा जेसीबी मशीन, स्कूटी और दो बाइक भी आग से जल गई। हादसे में दो व्यक्तियों के भी हल्के रूप से झुलसने की सूचना है।

पुलिस ने हादसे के बाद कही ये बात

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसपी चंद्रमोहन, एसडीएम ज्योति ने पीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ की। पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक की बात सुनते तो नहीं होता हादसा हादसे के बाद गड्ढे से निकालकर मृतक के शव को जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।

सतीश सिंगला के अनुसार उनके भाई हरीचंद ने कार्य कर रहे कर्मियों से गैस लाइन होने की बात कहकर सावधानी से कार्य करने को कहा था। मगर उनकी किसी ने नहीं सुनी। हादसे के बाद पुलिस पूछताछ के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कुछ कर्मियों को भी अपने साथ ले गई।

यह भी पढ़ें: हाथ और आंख में चोट, चेहरा झुलसा...बारूद बनाते समय जोरदार धमाका; सफाईकर्मी घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।