Palwal News: PNG पाइपलाइन में धमाका, चार दुकानों में लगी आग; शख्स की मौत
Palwal Crime News पलवल के पास जिला नागरिक अस्पताल के समीप पीएनजी पाइपलाइन फटने से चार दुकानों में आग लग गई। हादसे में चाय की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुकानदार बुरी तरह से झुलस गया। अन्य दुकानदार आग लगने पर वहां से भाग खड़े हुए। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी ने आग बुझा दी।
जागरण संवाददाता, पलवल। शहर के ओल्ड जीटी रोड स्थित जेसीबी से खोदाई के दौरान पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) लाइन लीक होने के बाद लगी आग से झुलसकर चाय बेचने वाले दुकानदार की मौत हो गई। खोदाई जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी की लाइन को ठीक करने के लिए की जा रही थी।
हादसे में चार दुकानें, जेसीबी, तीन दुपहिया वाहन भी जल गए। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए शिव विहार के रहने वाले सतीश सिंगला ने बताया कि उनके भाई हरीचंद सिंगला ओल्ड जीटी रोड स्थित कृष्णा स्वीट्स के सामने चाय की दुकान चलाते थे। दुकान के सामने पानी की पाइपलाइन लीक हो रही थी।
गैस की पाइपलाइन लीक होने के बाद अचानक धमाका
मंगलवार को इस पाइप लाइन लीकेज को ठीक करने के लिए जेसीबी खोदाई कर रही थी। इसका कार्य जनस्वास्थ्य विभाग करा रहा था। लाइन सही करने के बाद गड्ढे में मिट्टी डालने के दौरान जेसीबी से पीएनजी गैस लाइन टूट गई। इससे गैस की पाइपलाइन लीक होने लगी और अचानक धमाका हुआ।लोग कुछ समझ पाते इतने में ही आग की तेज लपटें उठने लगी। उसके भाई व आसपास दुकानों में मौजूद दुकानदार और दुकानों पर आए ग्राहक अपना बचाव करने के लिए बाहर की तरफ भागे। उसी दौरान हरिचंद सिंगला जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में गिर गए और आग में बुरी तरह झुलस गए। हादसे में उनकी मौत हो गई।
फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे बाद पाया काबू
आग लगने से उनकी दुकान में लगा सिलेंडर भी तेज धमाके के साथ फटा। इनके अलावा दुकानों में रखी बैटरियां में भी आग पकड़ गई और जलकर खाक हो गई। फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग पर कंट्रोल करने वाले सिलेंडर कामयाब नहीं हुए। तीन मंजिल दुकानों से ऊपर निकलती आग की लपटों को देखते हुए पुलिस (Palwal Police) ने जीटी रोड पर यातायात को रोक दिया।हादसे से आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई। आसपास के सभी दुकानदारों ने तुरंत अपनी दुकानों को बंद किया और मौके से चले गए। हादसे में बैटरी बेचने वाली दो, चाय बनाने वाली सहित चार दुकान जल गई। इसके अलावा जेसीबी मशीन, स्कूटी और दो बाइक भी आग से जल गई। हादसे में दो व्यक्तियों के भी हल्के रूप से झुलसने की सूचना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।