कवि कुमार विश्वास ने कुछ इस अंदाज में किया राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को उनकी जयंती पर याद
कवि कुमार विश्वास ने भी कविता के माध्यम से उनको याद किया। अपने ट्विटर हैंडल से उन्होंने दिनकर जी को याद किया इसी के साथ फेसबुक पेज भी शेयर किया इस पेज पर उन्होंने राष्ट्रकवि के बारे में कुछ अनोखी जानकारियां भी शेयर की।
विगत कुछ वर्षों से मैं आज के दिन को “दिनकर दिन” के रूप में मनाता रहा हूँ।आइए इस वर्ष श्राद्ध पक्ष में तर्पण के माध्यम से हिंदी साहित्य के इस परम पावन प्रकाश स्तंभ की प्रदक्षिणा करते हुए अपने शब्द पूर्वज को अपना कृतज्ञ प्रणाम प्रेषित करें और आलोकित हों 🇮🇳🙏🏻https://t.co/hfMLtFIMJl
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 23, 2021
कुलपति भी रहे
रामधारी सिंह दिनकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के छठे कुलपति भी हुए। वे 10 जनवरी 1964 से तीन मई 1965 तक टीएमबीयू में कुलपति के पद पर रहे थे। छोटे कार्यकाल के बाद भी राष्ट्रकवि का भागलपुर से गहरा लगाव था। वे गोलाघाट स्थित छावनी कोठी में रहते थे। अब भी उनकी कई यादें वहां हैं। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने दिनकर परिसर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा का जीर्णोद्धार कराया। प्रतिमा स्थल को 'दिनकर वाटिका' के रूप में विकसित कराया। जहां कई पेड़-पौंधों के अलावा फूल लगाए गए हैं। उनकी प्रतिमा परीक्षा भवन की तरफ मुड़ी हुई थी। जिसे ठीक कराया गया। अब यह प्रतिमा और उसका परिसर 19 साल बाद सही दशा में है।
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के अगुआ रहे राकेश सिंह टिकैत पर छपकर आ गई किताब