वीडियों में नन्हीं बच्ची का कविता प्रेम देख अचंभित हुए थे कवि कुमार विश्वास, फिर पास जाकर पूछा था हाल, देखें तस्वीर
कवि कुमार विश्वास अपनी कविता से सिर्फ बड़ों का ही मनोरंजन नहीं करते हैं बल्कि छोटे-छोटे बच्चे भी उनकी कविताओं को सुनते और गुनगुनाते रहते हैं। उनके कार्यक्रम में कविता सुनने वालों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ती है। कवि कुमार विश्वास की एक बहुत ही प्रसिद्ध कविता है।
By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Sun, 11 Jul 2021 06:47 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। कवि कुमार विश्वास अपनी कविता से सिर्फ बड़ों का ही मनोरंजन नहीं करते हैं बल्कि छोटे-छोटे बच्चे भी उनकी कविताओं को सुनते और गुनगुनाते रहते हैं। उनके कार्यक्रम में कविता सुनने वालों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ती है। कवि कुमार विश्वास की एक बहुत ही प्रसिद्ध कविता है- कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है। वो जहां भी कार्यक्रम करने के लिए जाते हैं।
लोग कम से कम एक बार उनकी आवाज में इस कविता को सुनना ही चाहते हैं। ये उनकी सिगनेचर रचना है। उनकी इस कविता को अब तक लाखों करोड़ों बार लोगों ने पढ़ा और सुना होगा। एक खास बात और ये है कि जब भी वो कहीं शो करने के लिए जाते हैं तो हर हाल में उनकी इस कविता को उनकी आवाज में सुनने की फरमाइश जरूर की जाती है चाहे वो देश के किसी हिस्से में हो या फिर विदेश में।
कवि कुमार ने रविवार को एक ट्विटर हैंडल से दोपहर में एक ट्वीट किया जिसमें वो किसी जगह पर एक शो कर रहे थे और सामने दर्शक दीर्घा में एक छोटी बच्ची थी जो उनकी कविता सुनने के लिए बहुत उत्साहित दिखाई देती है। वीडियो में पीछे कवि कुमार विश्वास अपनी यही कविता पढ़ते हुए सुनाई देते हैं। वहां मौजूद किसी ने बच्ची के इस हाव भाव को अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया होगा। बच्ची कविता सुनने के दौरान ताली भी बजाती रहती है और चीयर भी करती है। अब उसने ये वीडियो कुमार विश्वास को भेजा, कुमार विश्वास ने इस वीडियो को देखा और उस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।OMG😳😳 Just look at the reactions of that unknown cute little princess👸😍🤪👍
(And year old clip of some show, send by someone) pic.twitter.com/IjIxhBcGQb
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 11, 2021
उन्होंने लिखा ओहमाइ गॉड, जरा उस अनजान प्यारी राजकुमार की प्रतिक्रियाओं को देखें, दिल के आकार की आँखों वाला मुस्कुराता हुआ चेहरा। साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि ये वीडियो किसी के द्वारा भेजी गई है और किसी पुराने शो की। उनके द्वारा इस ट्वीट पर दी गई प्रतिक्रिया पर लोगों का रिट्वीट करना जारी है। इस वीडियो को बरबस ही हर कोई देखकर खुश हो जाता है। बच्ची कुमार की कविता सुनाने के दौरान उनके सुर से सुर मिलाती हुई भी दिखाई देती है।
ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को फिर धमकाया, इस बार दिया सितंबर तक का समय, जानिए अब क्या कहा ये भी पढ़ें- सबसे बड़ी ड्रग खेप मामले में पाकिस्तान के अलावा सामने आ रही इन देशों के ड्रग माफियाओं की भूमिका
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।