Delhi News: छात्राओं के सामने बुलेट चलाकर बना रहा था रील, चाहता था फेमस होना, हो गया गिरफ्तार
इंस्टाग्राम पर चर्चित होने के लिए लोग तमाम तरीके की हथकंडे अपनाते हैं। गोकलपुरी में एक युवक को स्कूली छात्राओं के सामने बुलेट पर रील बनाना भारी पड़ गया। इंस्टाग्राम पर रील अपलोड होते ही पुलिस ने युवक को धरदबोचा। आरोपित की पहचान मोहम्मद फैसल के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से रील बनाने में इस्तेमाल की गई बुलेट व एक मोबाइल जब्त किया है।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। इंस्टाग्राम पर चर्चित होने के लिए लोग तमाम तरीके की हथकंडे अपनाते हैं। गोकलपुरी में एक युवक को स्कूली छात्राओं के सामने बुलेट पर रील बनाना भारी पड़ गया। इंस्टाग्राम पर रील अपलोड होते ही पुलिस ने युवक को धरदबोचा।
आरोपित की पहचान विजय मोहल्ला निवासी मोहम्मद फैसल के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से रील बनाने में इस्तेमाल की गई बुलेट व एक मोबाइल जब्त किया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर आरोपित का 18 हजार रुपये का चालान किया गया है। पुलिस ने इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लाक करने की भी सिफारिश कंपनी से की है।
जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जाय टिर्की ने कहा पुलिस की साइबर सेल की टीम सक्रिय रहती है। पुलिस को इंस्टाग्राम पर एक रील मिली, जिसमें स्कूल की छुट्टी के दौरान छात्राओं के सामने एक युवक बुलेट पर रील बना रहा है। युवक गलत तरीके से बुलेट चला रहा था, उसने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था। पुलिस ने उस रील पर संज्ञान लिया।मोटर वाहन अधिनियमों का उल्लंघन करते हुए रील बनाने वाले के विरुद्ध #दिल्लीपुलिस की कार्यवाही
— Delhi Police (@DelhiPolice) April 2, 2024
▪️मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में चालान
▪️मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन किए जब्त
▪️इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक करने की कार्यवाही शुरू की गई@DCPNEastDelhi pic.twitter.com/l2P74KTpN0
यातायात के नियमों के उल्लंघन समेत कई धाराओं में गोकलपुरी थाना ने प्राथमिकी की। बुलेट के नंबर के जरिये आरोपित को विजय मोहल्ला से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह यातायात नियमों का उल्लंघन कर इसी तरह से वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।