फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाकर लोगों से ठगी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार
फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाकर तीन करोड़ से अधिक की ज्वेलरी खरीदने वाले गैंग के दो जालसाज गिरफ्तार किये गए हैं।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 26 May 2019 03:05 PM (IST)
नोएडा, जेएनएन। अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी के फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाकर तीन करोड़ से अधिक की ज्वेलरी खरीदने वाले गैंग के दो जालसाज गिरफ्तार किये गए हैं। दोनों आरोपित बीटेक पास है। गैंग का मुख्य आरोपित ऑस्ट्रेलिया से ग्राफिक्स डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रहा है और वह अभी ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं।
नोएडा पुलिस के अनुसार ऑस्ट्रेलिया से ही वह फर्जी कार्ड बना कर भेजता था और यह यहां उससे गोल्ड के सिक्के खरीद कर बाद में कैश करा लेते थे। लगातार इस प्रकार से शॉपिंग होने पर कंपनी की तरफ से ही जांच में पता लगा तो फर्जीवाड़ा सामने आया। इसके बाद कंपनी की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान दोनों आरोपित गिरफ्तार किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।