HSSC ग्रुप-डी का CET पेपर लीक कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस को मौके पर मिले थे 14 लोग
पुलिस ने पेपर लीक कराने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया है कि एचएसएससी ग्रुप-डी के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का 21 और 22 अक्टूबर का पेपर लीक हो गया था। पेपर लीक होने का पता तब चला जब गिरोह के सदस्य परीक्षार्थियों को दूसरी पाली में परीक्षा दिलाने के लिए दिल्ली से हरियाणा ले जाने वाले थे।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sat, 28 Oct 2023 08:03 AM (IST)
सोनू राणा, नई दिल्ली। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ग्रुप-डी के कामन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का 21 और 22 अक्टूबर का पेपर लीक हो गया था। पेपर लीक होने का पता तब चला जब गिरोह के सदस्य परीक्षार्थियों को दूसरी पाली में परीक्षा दिलाने के लिए दिल्ली से हरियाणा ले जाने वाले थे।
पुलिस ने आरोपितों रोहतक के सांपला निवासी कपिल और चिड़ी गांव निवासी वेदपाल को गिरफ्तार किया है। गिरोह में हरियाणा पुलिस के एक कांस्टेबल की संलिप्ता भी सामने आ रही है। आराेपितों से परीक्षार्थियों के बैग, परीक्षा पास करवाने के लिए ली गई अग्रिम राशि के चेक, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है, इनके पास से प्रश्नपत्र नहीं मिला है।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस
बाहरी जिले की रणहोला थाना पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की दरपकड़ में जुटी है। आशंका है कि गिरोह में कम-से-कम 10 सदस्य हैं।पुलिस के अनुसार, रणहोला थाने में तैनात हेड कांस्टेबल कप्तान और राजेश गम 21 अक्टूबर की दोपहर गश्त कर रहे थे। उन्हें सफेदा पार्क के पास हरियाणा सरकार की सीइटी परीक्षा का पेपर लीक होने की सूचना मिली।
पुलिसकर्मियों को मौके पर कार में बैठे दो लोगों के साथ ही करीब 12 युवक खड़े मिले। पुलिस को देख युवक भाग गए, लेकिन पुलिसकर्मियों ने कार में बैठे कपिल और वेदपाल को पकड़ लिया। कार की तलाशी में कई पिट्ठू बैग, परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र, अग्रिम राशि के चेक और मोबाइल फोन बरामद हुए। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: यूं ही जहरीली होती रही हवा तो दिल्लीवालों की बढ़ेगी मुश्किल, दिवाली से पहले GRAP-3 होगा लागू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।आरोपितों ने कबूला अपना गुनाह: पुलिस
आरोपितों ने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कराते हैं। पहली पाली के परीक्षार्थियों को हरियाणा में परीक्षा केंद्र पर छोड़ने के बाद दूसरी पाली में परीक्षा देने वाले 12 परीक्षार्थी को ले जाने के लिए पार्क के पास खड़े थे। कार से बरामद सामान परीक्षार्थियों का है, जिससे परीक्षा के बाद उन्हें सोनीपत लौटना था। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले में अभी चुप्पी साध रखी है। इसके साथ ही हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला कांस्टेबल रोबिन भी पेपर लीक कराने में नाम सामने आ रहा है, जिसकी जांच की जा रही है।- दिल्ली पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश, सोनीपत के एक कांस्टेबल की संलिप्तता भी आई सामने
- आरोपितों से परीक्षा पास करवाने के लिए ली गई अग्रिम राशि के चेक, मोबाइल और अन्य सामान बरामद