Delhi Hit and Run Case: कार मालिक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार; हादसे में एक की हुई थी मौत
Delhi News छह नवंबर की रात कार चालक ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को टक्कर मारी थी। अब इस मामले में पुलिस ने कार मालिक को पकड़ लिया है। जबकि हादसे का मुख्य आरोपी अभी पकड़ से दूर है। बता दें उत्तरी जिले के शक्ति नगर पेट्रोल पंप के पास बीते सप्ताह तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार 8 साल के बच्चे की मौत गई थी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले के शक्ति नगर पेट्रोल पंप के पास बीते सप्ताह तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार आठ वर्ष के अभिनव की पिता के आंखों के सामने दर्दनाक मौत हो गई थी।
परिजनों को आरोप है कि घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपित कार चालक को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जबकि पुलिस ने सीसीटीवी से कार के नंबर की पहचान कर कार के मालिक को पकड़ लिया है।
घटना के बाद से आरोपी फरार
पुलिस (Delhi Police) को पूछताछ में पता चला कि कार उनका करीबी रिश्तेदार चला रहा था, जो घटना के बाद से फरार है।पुलिस के मुताबिक, छह नवंबर की रात शक्ति नगर पेट्रोल पंप के पास स्विफ्ट कार चालक ने घर से सामान लेने निकले स्कूटी सवार संजय और अभिनव को टक्कर मार दी।कार चालक अभिनव के ऊपर से गाड़ी चढ़ाता हुआ फरार हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पता संजय को गंभीर चोटें आई थीं। मामले में पुलिस ने 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कार का नंबर निकाला, जिसमें कार के मालिक की पहचान करावल नगर के सुभाष पाल के रूप में हुई।
फाइल फोटो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।