Move to Jagran APP

Delhi Hit and Run Case: कार मालिक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार; हादसे में एक की हुई थी मौत

Delhi News छह नवंबर की रात कार चालक ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को टक्कर मारी थी। अब इस मामले में पुलिस ने कार मालिक को पकड़ लिया है। जबकि हादसे का मुख्य आरोपी अभी पकड़ से दूर है। बता दें उत्तरी जिले के शक्ति नगर पेट्रोल पंप के पास बीते सप्ताह तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार 8 साल के बच्चे की मौत गई थी।

By mohammed saqib Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 12 Nov 2024 06:41 PM (IST)
Hero Image
Delhi News: आठ वर्ष के अभिनव की पिता के आंखों के सामने हुई थी दर्दनाक मौत।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले के शक्ति नगर पेट्रोल पंप के पास बीते सप्ताह तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार आठ वर्ष के अभिनव की पिता के आंखों के सामने दर्दनाक मौत हो गई थी।

परिजनों को आरोप है कि घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपित कार चालक को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जबकि पुलिस ने सीसीटीवी से कार के नंबर की पहचान कर कार के मालिक को पकड़ लिया है।

घटना के बाद से आरोपी फरार

पुलिस (Delhi Police) को पूछताछ में पता चला कि कार उनका करीबी रिश्तेदार चला रहा था, जो घटना के बाद से फरार है।पुलिस के मुताबिक, छह नवंबर की रात शक्ति नगर पेट्रोल पंप के पास स्विफ्ट कार चालक ने घर से सामान लेने निकले स्कूटी सवार संजय और अभिनव को टक्कर मार दी।

कार चालक अभिनव के ऊपर से गाड़ी चढ़ाता हुआ फरार हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पता संजय को गंभीर चोटें आई थीं। मामले में पुलिस ने 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कार का नंबर निकाला, जिसमें कार के मालिक की पहचान करावल नगर के सुभाष पाल के रूप में हुई।

फाइल फोटो

पुलिस पूछताछ कर आरोपी की तलाश में जुटी 

पुलिस ने कार मालिक को थाने लाई जहां पूछताछ में पता चला कि घटना के दिन उनका साला चला रहा था, जो घटना के बाद से फरार है। मामले में पुलिस पूछताछ कर आरोपित की तलाश में जुटी है।

विकासपुरी फ्लाईओवर (Vikaspuri flyover) से जा रहे दो अलग-अलग बाइक सवार लोगों को किसी अज्ञात तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कि दोनों शख्स फ्लाईओवर के नीचे जा गिरे। जबकि उनकी बाइक फ्लाईओवर पर ही रह गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया। इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी है।

पुलिस ने घटना को लेकर दी जानकारी

पुलिस (Delhi Police) अधिकारी ने हादसे को लेकर कहा कि थाना विकासपुरी क्षेत्र में सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे एक व्यक्ति के फ्लाईओवर से नीचे गिरने की हमें सूचना मिली। शुरुआती जांच में पता चला है कि जनकपुरी निवासी आशीष और विवेक सिंह अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार थे, तभी किसी चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: Hit and Run Case: दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, दोनों फ्लाइओवर से गिरे नीचे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।