Delhi: तेंदुए के पंजे के निशान मिलने से गांव में दहशत, रात को अकेले निकलने की मनाही; पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस ने लोगों का सलाह दी है कि तेंदुआ सामने आ जाए तो क्या करें और क्या न करें। दोनों विभागों ने यह एडवाइजरी पोस्टर के रूप में मुखमेलपुर समेत आसपास के आधा दर्जन गांवों में चस्पा की है। इस बीच वन विभाग ने दिन और रात में गश्त आरंभ कर दी है। पिंजरा और जाल समेत जरूरी साजो-सामान रेंज ऑफिस में मंगवा लिया है।
By dharmendra yadavEdited By: Sonu SumanUpdated: Sat, 16 Dec 2023 03:17 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अलीपुर क्षेत्र के मुखमेलपुर गांव में तेंदुए के पंजे के निशान मिलने के बाद सप्ताहभर से क्षेत्र में खौफ का माहौल है। अब वन एवं वन्य विभाग और दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है और ग्रामीणों को आगाह किया है कि रात के समय अकेले में घरों से बाहर न निकलें।
दिल्ली पुलिस ने लोगों का सलाह दी है कि तेंदुआ सामने आ जाए तो क्या करें और क्या न करें। दोनों विभागों ने यह एडवाइजरी पोस्टर के रूप में मुखमेलपुर समेत आसपास के आधा दर्जन गांवों में चस्पा की है। इस बीच, वन विभाग ने दिन और रात में गश्त आरंभ कर दी है। पिंजरा और जाल समेत जरूरी साजो-सामान रेंज ऑफिस में मंगवा लिया है।
पंजे के निशान मिलने से ग्रामीण चिंतित
गत 13 दिसंबर को सुबह चार बजे जीटी करनाल रोड पर कार की टक्कर में तेंदुआ की मौत की घटना से दो दिन पहले मुखमेलपुर में तेंदुए की पंजे के निशान मिलने के बाद से इस इलाके के लोग चिंताग्रस्त हैं। ग्रामीण बार-बार तेंदुए को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाए जाने की मांग कर रहे हैं। बृहस्पतिवार रात मुखमेलपुर में महेंद्रपाल नामक किसान द्वारा तेंदुए को भागते हुए देखने की बात सामने आने के बाद वन एवं वन्य विभाग और दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है।दोनों विभागों ने पोस्टर के रूप एडवाइजरी जारी की है। मुखमेलपुर के अलावा हिरणकी, जिंदपुर, अलीपुर गांव खाटू श्याम मंदिर के आसपास, कुशक, हिरणकी पुलिस चौकी, केशव नगर आदि क्षेत्रों में पोस्टर चस्पा किए हैं।
वन विभाग ने जारी किए तीन मोबाइल नंबर
वन विभाग ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि कुछ दिन पहले इस इलाके में तेंदुआ देखा गया है, इसलिए रात के समय अपने घरों से बाहर न निकलें। यदि किसी को तेंदुआ दिखाई दे तो वन विभाग के अधिकारियों को सूचित करें। इसके लिए वन विभाग ने तीन मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं।अलीपुर रेंज के एक वन अधिकारी ने बताया कि वन्य शाखा की दो-दो टीम क्षेत्र में दिन और रात को गश्त कर रही हैं।एक टीम में चार से लेकर पांच सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि पिंजरा और जाल आदि जरूरी साजो-सामान की व्यवस्था कर ली गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।