Delhi: आइसीएमएस सिस्टम के माध्यम पुलिस रख रही अपराध और अपराधियों पर नजर
Delhi Crime पुलिस अपराधियों से निपटने की रणनीति तैयार कर अपराध को कम करने में जुटी है। दिल्ली पुलिस ने गत 8 नवंबर को लोगों की शिकायतों के लिए इंटीगेटिड कंप्लेंट मॉनिटरिंग सिस्टम (आइसीएमएस) की शुरूआत की थी।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 20 Dec 2020 12:33 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस राजधानी में अपराध की रोकथाम के लिए लगातार नई-नई तकनीक का मदद ले रही है। अब पुलिस ने इंटीगेटिड कंप्लेंट मॉनिटरिंग सिस्टम (आइसीएमएस) तकनीक शुरू की है। इसके माध्यम से जहां शिकायकर्ता को पुलिस की कार्रवाई सहित अन्य जानकारी मिल रही है। वहीं, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इसके माध्यम से मामले की प्रगति पर नजर रख पा रहे हैं। इसकी शुरूआत के करीब एक महीने में ही उत्साहजनक तस्वीर सामने आइ है। इसके माध्यम से अब तक 19 लाख से ज्यादा लोगों ने शिकायत दर्ज कराई।
दिल्ली पुलिस के 15 जिलों में सबसे ज्यादा शिकायतें उत्तरी-पश्चिमी जिले जबकि सबसे कम नई दिल्ली जिले में दर्ज की गई है।दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस व्यवस्था से शिकायतों के निपटारे के साथ ही इलाके में किस तरह का अपराध हो रहा है। उसका भी डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। इसके माध्यम से पुलिस अपराधियों से निपटने की रणनीति तैयार कर अपराध को कम करने में जुटी है। दिल्ली पुलिस ने गत 8 नवंबर को लोगों की शिकायतों के लिए इंटीगेटिड कंप्लेंट मॉनिटरिंग सिस्टम (आइसीएमएस) की शुरूआत की थी।
शिकायत करने वाले को इसके लिए अपनी लॉगआन आईडी बनाकर शिकायत करनी होती है। शिकायत जिस क्षेत्र का होता है वह सीधे संबंधित थाने में चली जाती है और इसकी जांच के लिए नामित जांच अधिकारी का नंबर पीडि़त के पास पहुंच जाता है। शिकायत दर्ज होने के बाद कार्रवाई की सारी जानकारी पीड़ित को मिलती रहती है।
वहीं, वरिष्ठ अधिकारी उसपर निगरानी रख रहे होते हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली की जनसंख्या वर्तमान में करीब दो करोड़ है। वहीं, पुलिस के पास प्रति वर्ष 1.50 लाख से अधिक शिकायतें आती हैं। पहले तक लोग शिकायतें थानों में जाकर अथवा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, उपराज्यपाल और एनएचआरसी के जरिये करते थे। इस व्यवस्था को और मजबूत बनाने के मकसद से पुलिस ने आइसीएमएस की शुरूआत की। शुरूआत में ही इसके बेहतर परिणाम सामने आए। जहां शिकायत दर्ज करवाने में लोगों की सहुलियत हुई। वहीं, अपराध के डाटा के आधार पर पुलिस अपनी व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुट गई है।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।