Delhi Fire News: पड़ोसी के घर में लगी आग, फंसी बुजुर्ग महिला और कुत्ते को पुलिस ने बचाया
दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर स्थित त्रिलोकी कॉलोनी के एक फ्लैट में बुधवार की शाम भयंकर आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पड़ोस के एक फ्लैट में बुजुर्ग महिला फंसी हुई थी। पुलिस ने आधे घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। इसी दौरान पुलिस ने सीढ़ियों पर बेहोश पड़े कुत्ते को भी सुरक्षित बाहर निकाला।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। कोटला मुबारकपुर स्थित त्रिलोकी कालोनी के एक फ्लैट में बुधवार की शाम भयंकर आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने आग बुझानी शुरू की तो पता चला कि पड़ोस के एक फ्लैट में बुजुर्ग महिला फंसी हुई है।
तभी पुलिस ने आधा घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। इसी दौरान पुलिस ने धुएं के कारण बेहोशी हालत में सीढ़ियों पर बेहोश पड़े कुत्ते को भी सुरक्षित बाहर निकाला। फिर उसे पशु अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार दिलाया।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि तीन अप्रैल की शाम 7:50 बजे कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कोटला मुबारकपुर स्थित त्रिलोकी कालोनी के एक फ्लैट में आग लग गई है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड व पुलिस टीम ने पहुंचकर आग को बुझाया।
फंसने के बाद महिला चिल्लाने लगी
आग लगने से फैले धुएं के कारण बराबर वाले फ्लैट में रह रही एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुमंत रेखा फंस गई और वह चिल्लाने लगी। मकान में धुंआ फैलने के समय उनके पास केयर टेकर थी और वह भी उनको बचाने का प्रयास करने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के बेटे सचिन की सहायता से मकान का ताला खोलकर दूसरे कमरे में पहुंचाया और वहां आक्सीजन लगाकर उपचार शुरू किया। इसके बाद स्वजन ने राहत की सांस ली।
डेढ़ साल से बिस्तर पर है बुजुर्ग महिला
70 वर्षीय महिला सुमंत रेखा की कुल्हे की हड्डी टूट गई थी। इसकी वजह से वह चलने फिरने में असमर्थ थी और डेढ़ साल से बिस्तर पर है। उनको सांस, फेफडे की भी दिक्कत है। कई बीमारी होने के कारण आक्सीजन लगी हुई थी। उनके बेटे सचिन ने देखभाल के लिए एक केयर टेकर रखी हुई है। वह नौकरी करता है और सुबह 11 बजे छतरपुर में चला जाता है। रात को आठ बजे आता है। उनकी देखभाल समय से हो सकें इसलिए केयर टेकर राजश्री हर समय उनके साथ रहती है।लाइव देखने के बाद चिल्लाने लगा बेटा
जिस समय फ्लैट में आग लगी थी, उसके पांच मिनट बाद सचिन फ्लैट के बाहर पहुंचा था। आग लगने के बाद उसने मोबाइल में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लाइव देखा तो उनकी मां सांस लेने के लिए तड़प रही थी। बाहर खड़ा होकर बेटा चिल्लाने लगा और पुलिस कर्मियों को कहने लगा कि उनकी मां को बचा लो, नहीं तो वह दम तोड़ देगी। जिसके बाद पुलिस कर्मी अपने साथ सचिन को लेकर तीसरी मंजिल पर पहुंचे और बाहर से ताला खोलने के बाद बुजुर्ग महिला को वहां से निकाला। यदि घर में कैमरे नहीं लगे होते तो वहां दो महिलाओं का जीवन खतरे में पड़ सकता था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।