मुख्य सचिव पिटाई मामले में केजरीवाल को बड़ा झटका, AAP नेताओं से होगी पूछताछ
मुख्य सचिव पिटाई मामले में जंगपुरा के पूर्व विधायक प्रवीण कुमार व अंबेडकर नगर के विधायक अजय दत्त को बुधवार शाम नोटिस भेजकर गुरुवार शाम चार बजे सिविल लाइंस थाने में आने को कहा गया है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट मामले में उत्तरी दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी के दो और नेताओं से पूछताछ करेगी। जंगपुरा के पूर्व विधायक प्रवीण कुमार व अंबेडकर नगर के विधायक अजय दत्त को बुधवार शाम नोटिस भेजकर गुरुवार शाम चार बजे सिविल लाइंस थाने में आने को कहा गया है।पुलिस लक्ष्मीनगर के पूर्व विधायक नितिन त्यागी व जनकपुरी के पूर्व विधायक राजेश ऋषि से पहले ही पूछताछ कर चुकी है।
विधायकों ने गाली-गलौज और मारपीट की थी
उत्तरी जिले के एडिशनल डीसीपी हरेंद्र कुमार के मुताबिक प्रवीण कुमार व अजय दत्त भी 19 फरवरी की आधी रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर बैठक में मौजूद थे। बैठक में मुख्य सचिव के साथ विधायकों ने गाली-गलौज और मारपीट की थी। प्रवीण कुमार ने पुलिस जांच में शामिल होने के लिए हामी भर दी, जबकि अजय दत्त ने कहा कि वह जांच में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि इस समय पारिवारिक कारणों से बेंगलुरु में हैं। उन्होंने सोमवार को जांच में शामिल होने की बात कही है।
बैठक में कुल 11 पूर्व व वर्तमान विधायक शामिल थे
पुलिस के मुताबिक बैठक में कुल 11 पूर्व व वर्तमान विधायक शामिल थे। ओखला से 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान व देवली से विधायक प्रकाश जारवाल को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। शेष विधायकों से बारी-बारी से पूछताछ की जा रही है। अब तक जिन दो पूर्व विधायकों से पूछताछ हुई है, उनसे पुलिस को कोई सबूत नहीं मिले हैं।
मेडिकल रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि
पुलिस का कहना है कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। सभी एक जैसी बातें बता रहे हैं। मुख्य सचिव की मेडिकल रिपोर्ट में मारपीट करने की पुष्टि हुई है, लेकिन कोई भी यह बताने को तैयार नहीं है कि किन विधायकों ने अंशु प्रकाश के साथ मारपीट की है। सभी यही बता रहे हैं कि 19 फरवरी की रात बैठक में मुख्य सचिव के साथ घटना नहीं घटी थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है और उनका बयान भी कोर्ट में दर्ज करा दिया है। पुलिस उन्हें मुख्य चश्मदीद गवाह बना सकती है।
यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव पिटाईः अयोग्य AAP विधायक नितिन त्यागी से पुलिस ने 2 घंटे में पूछे 50 सवाल