Move to Jagran APP

त्योहार से पहले धमाके ने बढ़ाई दिल्लीवासियों की चिंता, बाजारों से लेकर बस टर्मिनल तक कैसा है सुरक्षा का हाल?

रोहिणी के प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर रविवार को हुए तेज धमाके से दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि गनीमत रही कि इस धमाके में कोई जानहानि नहीं हुई है। दिवाली से पहले हुए ब्लास्ट से दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ गई है। त्योहार के चलते इन दिनों दिल्ली के बाजारों सहित बस टर्मिनल पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है।

By Nihal Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 21 Oct 2024 12:33 PM (IST)
Hero Image
त्योहार से पहले हाई अलर्ट पर राजधानी। फाइल फोटो - जागरण

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुए विस्फोट से दिल्लीवासियों की चिंता को बढ़ा दिया है, लेकिन राजधानी के बाजारों से लेकर रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के अलावा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा भगवान भरोसे दिखी। न तो बाजारों में बेरीकेडिंग नजर आई और न ही कोई मेटल डिडेक्टर लगे हुए हैं।

बाजारों में अनियंत्रित भीड़ और न के बराबर सुरक्षा दिखी। विस्फोट की घटना होने के बाद भी पुलिस की सतर्कता दिल्ली में नहीं दिखी। मध्य दिल्ली से लेकर पूर्वी, बाहरी और पश्चिमी के साथ दक्षिणी दिल्ली के बाजरों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं दिखे। ऐसा ही हाल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और कश्मीरी गेट बस अड्डे पर दिखा।

सदर बाजर में तैनात पुलिसकर्मी। फोटो- जागरण

सदर बाजार में पुलिसकर्मियों नहीं पता चली धमाके की बात

हैरान करने वाली बात तो यह है कि सदर बाजार में तैनात पुलिसकर्मियों रोहिणी विस्फोट को लेकर अंजान बने रहे। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन न गाड़ियों की जांच हो रही थी और न ही कोई पुलिसकर्मी तैनात था। यही हाल कश्मीरी गेट बस अड्डे पर भी देखने को मिला।

प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के बाहर रविवार को धमाका हुआ था। फोटो- जागरण

पश्चिमी दिल्ली की बात करें तो बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन व बाजारों में सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं दिखें। कहीं पर भी पुलिस कर्मी बैठे या गश्त करते नहीं दिखाई देते हैं। उत्तम नगर बस टर्मिनल के अंदर कोई भी आसानी से प्रवेश कर सकता है। न ही यहां टर्मिनल के प्रवेश पर कोई मेटल डिटेक्टर मशीन लगाई गई है और न ही कोई पुलिस कर्मी अंदर प्रवेश करने वाले किसी व्यक्ति की जांच करते हैं।

नाम के लिए प्रवेश द्वार पर बैरिकेड रखा हुआ है। बाजारों में भी पुलिस की सक्रियता नहीं दिखाई दे रही है। त्योहारी सीजन की वजह से लोगों ने फुटपाथ के साथ सड़कों पर भी अतिक्रमण कर लिया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि दुकान से ज्यादा बाहर फुटपाथ व सड़क पर अतिक्रमण है। अलग-अलग इलाके के रेहड़ी वाले भी रेहड़ी लेकर बाजारों में पहुंच रहे हैं।

दक्षिणी दिल्ली के बाजारों में सुरक्षा के अधूरे इंतजाम

दक्षिणी दिल्ली में भी मुख्य बाजारों में सुरक्षा के अधूरे इंतजाम नजर आए। ग्रेटर कैलाश पार्ट एक एम ब्लॉक मार्केट में कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं दिखा। यहां पर गेट के सामने पुलिस मचान पर भी पुलिस वाला तैनात नहीं मिला। लोग बिना रोक टोक के अंदर जा रहे थे। इसके अलावा मार्केट के अंदर भी पुलिस तैनात नहीं थी। हालांकि सरोजिनी नगर मार्केट में सुरक्षा जरूर थोड़ी पुख्ता दिखी। यहां पर मचान पर भी पुलिस को हथियार के साथ तैनात किया गया।

इसके अलावा पुलिस ने गहन जांच के बाद ही ग्राहकों को अंदर जाने दिया। बाजार के अंदर भी पुलिस सक्रिय रही। पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार और शाहदरा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे। प्रवेश करते वक्त यात्रियों की जांच की जा रही थी।

परिसर में भी आरपीएफ के जवान गश्त लगाते दिखे, लेकिन, आनंद विहार बस अड्डे पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। इसी तरह कृष्णा नगर, लाल क्वार्टर, लक्ष्मी नगर और रोहताश नगर के बाजार में पुलिस मौजूद नहीं थी। व्यापारियों की शिकायत है कि पुलिस गश्त लगाने नहीं आती।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।