Move to Jagran APP

मदिरा प्रेमियों के लिए गुड न्यूज, दिल्ली में फिर खुलेंगी शराब की प्रीमियम दुकानें; मिलेंगे सभी प्रमुख ब्रांड

दिल्ली में अब फिर से शराब की प्रीमियम दुकानें खुलने जा रही हैं। ये दुकानें अपेक्षाकृत बड़ी होंगी और इन दुकानों में सभी प्रमुख ब्रांड उपलब्ध कराए जाएंगे। आबकारी विभाग ने प्रीमियम दुकानों को शॉपिंग मॉल में खोलने की योजना बनाई है। इस कदम से शराब की बिक्री और राजस्व में वृद्धि होने की उम्मीद है। दिल्ली में शॉपिंग मॉल में अभी 15 शराब की दुकानें खोली गई हैं।

By V K Shukla Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 03 Nov 2024 10:52 AM (IST)
Hero Image
शॉपिंग मॉल में खुलेंगी शराब की प्रीमियम दुकानें। फाइल फोटो।
वी के शुक्ला, नई दिल्ली। दिल्ली में अब फिर से शराब की प्रीमियम दुकानें खुलेंगी। ये दुकानें अपेक्षाकृत बड़ी होंगी, यहां पर सभी प्रमुख ब्रांड उपलब्ध कराए जाएंगे। इन दुकानों के अंदर जाकर लोग अपनी पसंद के बांड का चयन कर सकेंगे। आबकारी विभाग ने प्रीमियम दुकानों को शॉपिंग मॉल में खोलने की योजना बनाई है। शराब बेचने वाले चारों सरकारी निगमों को इस बारे में पत्र लिखा है।

दिल्ली के विभिन्न मॉल में खुली थीं 40 से ज्यादा दुकानें

2021 में इस तरह की 40 से अधिक दुकानें खोली गई थीं। दिल्ली के विभिन्न मॉल में ये दुकानें खुली थीं। दिल्ली में अभी 15 शॉपिंग मॉल में शराब की दुकानें खोली गई हैं। मगर ये प्रीमियम दुकानों के स्तर की नहीं हैं। दिल्ली के चार सरकारी निगम मिलकर शराब की बिक्री कर रहे हैं। यह सरकारी निगम मिलकर अभी 695 वाइन और बीयर की दुकानें चला रहे हैं।

शराब की दुकानों को किया जाएगा 710

आने वाले दिनों में और भी ज्यादा दुकानें खुलेंगी। जिससे बिक्री और कमाई दोनों बढ़ेगी। अब तक 950 होटलों, क्लबों और रेस्तरां के शराब लाइसेंस के रिन्यू हो गए हैं। इस साल के अंत तक शराब की दुकानों को बढ़ाकर 710 किया जाएगा। आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब शराब की बड़ी दुकानें ही खोली जाएंगी, ताकि एक ही जगह शराब के कई ब्रांड आसानी से मिल जाएं।

दीवाली से पहले शराब की बिक्री का रिकॉर्ड बना

दिल्ली में दीवाली से पहले शराब की बिक्री का रिकॉर्ड बना, यहां 3.87 करोड़ से अधिक बोतलें बिकीं, जिससे आबकारी विभाग को 447.62 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। यह पिछले साल की तुलना में 1.18 करोड़ बोतलों की अधिक बिक्री को दर्शाता है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 30 अक्टूबर तक 15 दिनों में, दिल्ली सरकार के चार निगमों द्वारा संचालित शराब की दुकानों से कुल 3.87 करोड़ बोतलें बेची गईं, जिनमें भारत में बनी विदेशी शराब (आईएमएफएल) की 2.98 करोड़ बोतलें और बीयर की 89.48 लाख बोतलें शामिल हैं।

कार में भरकर ले जा रहा था अवैध शराब का भंडार, गिरफ्तार

उत्तरी जिले की वजीराबाद थाना पुलिस की टीम ने कार में भरकर अवैध शराब का भंडार ले जाते एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित चालक कार के मालिक के कहने पर अवैध शराब की आपूर्ति करता था, जिसके लिए उसे 15 हजार रुपये महीने के मिलते थे। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध शराब के कुल 12 कार्टन बरामद किए हैं और कार को भी जब्त कर लिया है।

सूचना पर पुलिस ने बिछाया था जाल

उत्तरी जिले के उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि 30 अक्टूबर की देर रात पुलिस टीम तिमारपुर के इलाके में गश्त कर रही थी। लगभग 04:30 बजे गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक तस्कर कार में अवैध शराब भरकर लाने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम ने पुश्ता रोड पर जाल बिछाया और मौके से मारुति सुजुकी कार को रोका। कार चालक की पहचान अलीपुर के शकील मोहम्मद के रूप में हुई।

कार की जांच करने पर उसमें से अवैध शराब यानी फाल्कन संतरा देसी शराब की 10 पेटियां हरियाणा में बिक्री के लिए और इंपीरियल स्टाइल ब्लेंडेड व्हिस्की की दो पेटियां चंडीगढ़ में बिक्री के लिए बरामद की गईं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।