Move to Jagran APP

Ganesh Chaturthi 2022: दिल्ली-एनसीआर में गणेश चतुर्थी की तैयारियों में जुटे मूर्तिकार, जानें किस दिन होगी विशेष पूजा

Ganesh Chaturthi 2022 इस साल गणेश चतुर्थी तिथि 30 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 33 मिनट से आरंभ होगी। दस दिन तक घरों सोसायटी और मंदिरों में गणपति बप्पा को विराजमान किया जाएगा और विशेष पूजा अर्चना होगी। वहीं 9 सितंबर को भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा।

By Pradeep Kumar ChauhanEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 08:44 PM (IST)
Hero Image
Ganesh Chaturthi 2022: लोग पर्यावरण का ध्यान रखते हुए ईको फ्रेंडली मूर्तियों के आर्डर दे रहे हैं।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Ganesh Chaturthi 2022: दिल्ली-एनसीआर में गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। गणेश चतुर्थी पर सबसे ज्यादा डिमांड भगवान गणेश की प्रतिमा की होती है। इसलिए दिल्ली के यमुना पार और अन्य इलाकों में मूर्तिकार मूर्तिया बनाने में लगे हैं। वहीं, एनसीआर में नोएडा और गाजियाबाद में भी गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां तेज हैं।

पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मूर्तियों की साज-सज्जा करने में जुटे मूर्तिकार गणपति बप्पा की मूर्तियों की साज सज्जा करने में जुट गए हैं। लोग पर्यावरण का ध्यान रखते हुए ईको फ्रेंडली मूर्तियों के आर्डर दे रहे हैं। गीता कालोनी स्थित नर्सरी झुग्गी निवासी मूर्तिकार अमर चित्रकार बताते हैं कि वह पिछले कई सालों से मूर्तियां बनाने का काम कर रहे हैं। वह पुरानी मिट्टी व बांस से मूर्तियां बनाते हैं।

उनका मानना है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए मूर्तियां मिट्टी की ही बननी चाहिए। क्योंकि मिट्टी की मूर्तियां थोड़े ही समय में पानी में घुल जाती हैं। पीओपी वाली रसायन युक्त मूर्तियां पानी को दूषित करती हैं और साथ ही जलीय जीव-जंतुओं को भी नुकसान पहुंचाती हैं।

अमर ने बताया कि बीते दो सालों में कोरोना की वजह से मूर्तियों की मांग बहुत कम रही थी। कोरोना काल के दौरान छह से सात मूर्तियां ही बिक पाई थीं। इस साल घरों में गणपति स्थापित करने के लिए लोग उत्साहित हैं। इसके चलते मूर्तियों की मांग अधिक है। काफी आर्डर पहले ही प्राप्त हो चुके हैं।

दो फीट से 12 फीट की मूर्तियों की मांग

ग्राहकों की दो फीट से लेकर 12 फीट तक की मूर्तियों की मांग ज्यादा है। मूर्तिकार ने बताया कि एक मूर्ति बनाने में छह से सात दिन का समय लगता है। अब वक्त कम बचा है। कम समय में मांग के अनुरूप मूर्ति बनाकर दे पाना संभव नहीं है। इसलिए मूर्तियों के आर्डर लेना अब बंद कर दिया है।मूर्तिकारों ने बताया कि इस वर्ष महंगाई का असर गणेश जी की मूर्ति पर भी पड़ा है। यहां मिट्टी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मूर्ति निर्माण में सहायक अन्य सामग्री के दाम में भी वृद्धि के चलते गणेश जी की प्रतिमा की कीमत इस साल बढ़ गई है।

9 सितंबर को गणेश उत्सव की धूम

इस साल गणेश चतुर्थी तिथि 30 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 33 मिनट से आरंभ होगी। दस दिन तक घरों, सोसायटी और मंदिरों में गणपति बप्पा को विराजमान किया जाएगा और विशेष पूजा अर्चना होगी। वहीं, 9 सितंबर को भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। दिल्ली एनसीआर में चारों तरफ 9 सितंबर को गणेश उत्सव की धूम रहेगी। 

यहां होगी विशेष पूजा अर्चना

गाजियाबाद के इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा, साहिबाबाद, तुलसी निकेतन कालोनी, राजेंद्र नगर, लाजपत नगर, शालीमार गार्डन, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 और 2 में विशेष पूजा अर्चना होगी। वहीं, गाजियाबाद नगर निगम की ओर से मूर्तियों के विसर्जन के लिए अलग से घाट तैयार किया जाएगा। गणेश उत्सव से पहले इसमें पर्याप्त पानी छोड़ा जाएगा और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जाएगी।

---

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।