50 शहरों में मेट्रो की सुविधा शुरू करने की तैयारी, निजी क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित: पुरी
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार देश के 50 शहरों में मेट्रो की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है। अगले कुछ वर्षो में देश में 700 किलोमीटर लंबा मेट्रो नेटवर्क होगा।
नई दिल्ली [जेएनएन]। दुनिया के 18 बड़े मेट्रो नेटवर्क सिस्टम के संगठन कम्यूनिटी ऑफ मेट्रो (कोमेट) का पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मेट्रो भवन में शुरू हुआ। सम्मेलन में दिल्ली मेट्रो के अलावा 15 देशों के मेट्रो नेटवर्क के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इसके औपचारिक उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार देश के 50 शहरों में मेट्रो की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है। अगले कुछ वर्षो में देश में 700 किलोमीटर लंबा मेट्रो नेटवर्क होगा। वर्तमान में 10 शहरों में 425 किलोमीटर मेट्रो का नेटवर्क है।
दिल्ली मेट्रो दुनिया के पांच बेड़े मेट्रो नेटवर्क में शामिल हो जाएगी
पुरी ने कहा कि देश में मेट्रो परियोजनाएं सिर्फ परिवहन की जरूरत नहीं हैं बल्कि शहरों के विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने दिल्ली मेट्रो की तारीफ करते हुए कहा कि एनसीआर में दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) 231 किलोमीटर लंबे नेटवर्क पर मेट्रो का परिचालन कर रहा है। एक साल में एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क 350 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा। तब दिल्ली मेट्रो दुनिया के पांच बेड़े मेट्रो नेटवर्क में शामिल हो जाएगी।
निजी क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित
उन्होंने कहा कि देश में बड़े स्तर पर मेट्रो नेटवर्क के विकास के लिए मेट्रो नीति तैयार की गई है। इसमें निजी क्षेत्र की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। यह नीति मेट्रो के विकास में अहम साबित होगी। मेट्रो के विकास से देश में निवेश भी बढ़ा है। कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने यहां अपनी यूनिट स्थापित की हैं। सम्मेलन में लंदन स्थित इंपीरियल कॉलेज के रेलवे ट्रांसपोर्ट स्ट्रेटजी सेंटर के विशेषज्ञों ने भी शिरकत की है। उद्घाटन कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव डीएस मिश्रा व डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: नो टेंशन! नहीं बदलने जा रहा है आपका मोबाइल नंबर, जानें- किसने फैलाई अफवाह
यह भी पढ़ें: हर साल 21.35 लाख टन प्रदूषक तत्वों को रोकेगी रैपिड रेल, होंगे ये फायदे