Move to Jagran APP

Amrit Udyan Open: दिल्ली में लीजिए खूबसूरत नजारों का आनंद, पब्लिक के लिए खुला अमृत उद्यान, जानिए एंट्री की टाइमिंग

Delhi Amrit Udyan अगर आपने राष्ट्रपित भवन का अमृत उद्यान नहीं देखा है तो आपको देखना चाहिए। इस अमृत उद्यान की खूबसूरती देखकर आपका दिल भी बाग-बाग हो जाएगा। इस बार यह आम जनता के लिए 16 अगस्त से 15 सितंबर तक खुला रहेगा। बताया गया कि आम जनता रोज सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अवलोकन कर सकेगी।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 13 Aug 2024 03:39 PM (IST)
Hero Image
अमृत उद्यान का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी। जागरण फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान इस बार आम जनता के लिए 16 अगस्त से 15 सितंबर तक खुलेगा। इसका उद्घाटन विधिवत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 14 अगस्त को करेंगी।

इस बार 29 अगस्त को नेशनल स्पोटर्स डे के कारण अमृत उद्यान में केवल देश के खिलाड़ियों के लिए अमृत उद्यान उपलब्ध रहेगा।

आम जनता रोज सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अमृत उद्यान का अवलोकन कर सकेगी। जिसकी लोग वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं।

राष्ट्रपति भवन की ओर से एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की गई है।

राष्ट्रपति भवन के भीतर स्थित अमृत उद्यान, भारत के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास और कार्यालय है जो 15 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है।

बता दें कि शुरू में इसमें ईस्ट लॉन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामिल थे।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और राम नाथ कोविंद के कार्यकाल के दौरान, हर्बल-I, हर्बल-II, टैक्टाइल गार्डन, बोनसाई गार्डन और आरोग्य वनम सहित अतिरिक्त उद्यान विकसित किए गए।

पर्यटक राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का भी भ्रमण कर सकते हैं। नई दिल्ली में गार्ड ऑफ चेंज समारोह देख सकते हैं और शिमला में राष्ट्रपति निवास मशोबरा और हैदराबाद में राष्ट्रपति निलयम में अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक करके जा सकते हैं।

अमृत उद्यान ग्रीष्मकालीन वार्षिक संस्करण, 2024 के दौरान, स्कूली बच्चों के लिए राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। खिलाड़ी और शिक्षक भी अपने निर्धारित दिनों, क्रमशः 29 अगस्त और 5 सितंबर को बिना किसी शुल्क के संग्रहालय का दौरा कर सकते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।