Move to Jagran APP

दिल्ली में कई रोड बंद, जारी रहेगा डायवर्जन; PM मोदी के शपथ समारोह पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

कार्यवाहक पीएम नरेंद्र मोदी रविवार शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। इससे पहले ही दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तैयारियां कर ली हैं। इसके अलावा सुरक्षा-व्यवस्था भी मजबूत कर ली गई है। शपथ समारोह को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन भी जारी किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने कहा कि हमने कल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

By Jagran News Edited By: Geetarjun Published: Sat, 08 Jun 2024 10:17 PM (IST)Updated: Sun, 09 Jun 2024 07:19 AM (IST)
PM मोदी के शपथ समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी ट्रैफिक एडवाइजरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार्यवाहक पीएम नरेंद्र मोदी रविवार शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। इससे पहले ही दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तैयारियां कर ली हैं। इसके अलावा सुरक्षा-व्यवस्था भी मजबूत कर ली गई है। शपथ समारोह को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन भी जारी किया गया है।

डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने कहा कि हमने कल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। लगभग 1100 ट्रैफिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है। एक एडवाइजरी जारी की गई है। शपथ समारोह में आने वाले विदेशी प्रतिनिधियों के लिए उचित इंतजाम किए गए हैं।

समारोह को लेकर रविवार दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक राष्ट्रपति भवन के आसपास विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। इसके लिए लोगों को एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी है।

शपथ ग्रहण समारोह शाम छह बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिससे राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है।

कहां लगाया गया प्रतिबंध और डायवर्जन

राष्ट्रपति भवन के आसपास सुचारु यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित उपाय किए जाएंगे:

ये सड़कें दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक बंद रहेंगी और केवल पैदल यात्रियों की आवाजाही की अनुमति होगी-

  • संसद मार्ग (परिवहन भवन और टी-प्वाइंट रफी अहमद किदवई मार्ग के बीच)
  • नॉर्थ एवेन्यू रोड
  • साउथ एवेन्यू रोड
  • कुशक रोड
  • राजाजी मार्ग
  • कृष्ण मेनन मार्ग
  • तालकटोरा रोड
  • पं. पंत मार्ग
  • संसद मार्ग

इम्तियाज खान मार्ग, रकाब गंज रोड, रफी अहमद किदवई मार्ग, पंडित पंत मार्ग और तालकटोरा रोड पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा। अवैध पार्किंग और कानूनी निर्देशों को न मानने पर कार्रवाई की जाएगी। टो (जब्त किए गए) किए गए वाहनों को गोल डाक खाना की ओर पंडित पंत मार्ग पर ट्रैफिक पिट में पार्क किया जाएगा।

जनता के लिए सामान्य प्रवेश की अनुमति नहीं है।

राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर डीटीसी बसों को चलने की अनुमति नहीं होगी।

डायवर्जन प्वॉइंट

आवश्यकता पड़ने पर निम्नलिखित प्वाइंट से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा:

  • पटेल चौक
  • गोल चक्कर पटेल चौक
  • रेल भवन
  • गोल चक्कर कृषि भवन
  • गोल चक्कर गुरुद्वारा रकाब गंज
  • गोल चक्कर सुनहरी बाग
  • गोल डाकखाना
  • गोल चक्कर गोल मेथी
  • गोल चक्कर आरएमएल
  • गोल चक्कर जीकेपीओ
  • गोल चक्कर जीपीओ
  • गोल चक्कर तीन मूर्ति

इन मार्गों के उपयोग से बचें

  • संसद मार्ग
  • इम्तियाज खां मार्ग
  • पंडित पंत मार्ग
  • राजाजी मार्ग
  • गुरुद्वारा रकाब गंज रोड
  • रफी अहमद किदवई मार्ग
  • त्यागराज मार्ग
  • अकबर रोड

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया कि परेशानी से बचने के लिए डायवर्जन का उपयोग करें और जहां प्रतिबंध लगा है वहां जाने से बचें। साथ ही डायवर्जन का उपयोग करें। इसके साथ ही ज्यादातर सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करें।

जो लोग एयरपोर्ट, बस अड्डा या रेलवे स्टेशन जा रहे हैं वो लोग पर्याप्त समय निकालकर निकलें। आम जनता और वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और निम्न माध्यमों से अपडेट रहें।

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल, जगमग रोशनी में नहाया राष्ट्रपति भवन; Video


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.