Move to Jagran APP

दिल्लीः पुलिस कर्मियों की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर फरार हुआ कैदी, फायरिंग भी की

घटना के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस कैदी की तलाश कर रही है।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 20 Feb 2018 08:38 AM (IST)
Hero Image
दिल्लीः पुलिस कर्मियों की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर फरार हुआ कैदी, फायरिंग भी की

नई दिल्ली (जेएनएन)। बिहार, यूपी और राजस्थान में जेल के कैदियों के फरार होने के मामले आते रहे हैं, लेकिन ऐसा ही एक मामला देश की राजधानी दिल्ली में आया है। दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस की लापरवाही के चलते एक कैदी फरार हो गया। इस घटना के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस कैदी की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के डेंटल विभाग में चेकअप के लिए आया कैदी प्रदीप सोमवार को पुलिसकर्मी की आंख में मिर्ची झोंक कर फरार हो गया। बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए आए कैदी के पास मिर्ची पाउडर कहा से आया? कैदी के फरार होने में पुलिसकर्मियों पर भी शक जताया जा रहा है। 

इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि भागने के दौरान कैदी ने गोली भी चलाई और आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों पर मिर्ची पाउडर फेंकी है। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबकि, फरार होने के दौरान पुलिसकर्मियों ने कैदी को पकड़ना चाहा तो कैदी और उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गए।

कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर जुटी पुलिस की टीमों ने कैदी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, कैदी की फरारी के मामले में संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी सामने आ रही है। 

पिछले साल चुनाव आयोग घूसकांड मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को मॉल में घुमाने के आरोपी सात पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। इससे पहले आयकर विभाग की रिपोर्ट के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त ने इन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।

यह था आरोप

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने चुनाव आयोग घूसकांड मामले में बिचौलिए सुकेश चंद्रशेखर को 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। सुकेश पर आरोप था कि एआईएडीएमके के चुनाव चिह्ल को लेकर उसने चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश की थी।

उसने टीटीवी दिनाकरण से रिश्वत के पैसे ले लिए थे। सातवीं बटालियन में तैनात दिल्ली पुलिस के जवान 9 से 16 अक्तूबर के बीच कोर्ट सुनवाई के लिए उसे मुंबई, कोयंबटूर व बंगलुरू ले गए थे।

आयकर विभाग ने अब दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को जो रिपोर्ट दी थी उसमें कहा गया है कि पुलिस कर्मियों ने सुकेश जब बंगलुरू में था उसे मॉल में घूमने के लिए खुला छोड़ दिया गया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।