Shaheen Bagh protest: शाहीन बाग से PM मोदी को वेलेंटाइन डे पर प्यार भरा पैगाम
Shaheen Bagh protest सोशल मीडिया पर एक वैलेंटाइन कार्ड वायरल कर पीएम नरेंद्र मोदी से शाहीन बाग आकर उनके साथ वैलेंटाइन मनाने की अपील की गई है।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 14 Feb 2020 01:17 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। Shaheen Bagh protest: नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में शाहीन बाग और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में चल रहा प्रदर्शन जारी है।
वहीं, सोशल मीडिया पर एक वैलेंटाइन कार्ड वायरल कर पीएम नरेंद्र मोदी से शाहीन बाग आकर उनके साथ वैलेंटाइन मनाने की अपील की गई है। कार्ड में पीएम के लिए एक प्रेमगीत भी समर्पित किया गया है। सोशल मीडिया पर यह कार्ड वायरल हो रहा है। खासकर के प्रदर्शनकारियों के ट्विटर हैंडल, वाट्सएप ग्रुप व फेसबुक पर शेयर किए जा रहे हैं।शाहीन बाग में प्रदर्शन के दो माह हुए पूरे
CAA-NRC के विरोध में शाहीन बाग में चल रहे विरोध-प्रदर्शन को बुधवार को दो माह पूरे हो गए। पिछले साल 13 दिसंबर से जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एनआरसी के विरोध में धरना प्रदर्शनों की शुरुआत हुई थी।सीएए व एनआरसी के विरोध में शुरू हुए शाहीन बाग धरने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। लेकिन ऐसा लगता है कि लोगों की परेशानी से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। प्रदर्शनकारी एक बार जंतर-मंतर तक और एक बार संसद भवन तक मार्च निकालने का प्रयास कर चुके हैं। सड़कों पर कब्जा कर धरने पर बैठे इन लोगों के कारण आसपास की कॉलोनियों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोग परेशान हैं।
शाहीन बाग में दो माह से चल रहे प्रदर्शन के कारण आम लोगों की पूरी दिनचर्या खराब हो गई है। बहुत से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। वहीं, हजारों लोगों को ऑफिस जाने में परेशानी हो रही है। प्रदर्शनकारी नोएडा से दिल्ली को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर सड़क पर ही बैठे हुए हैं। जबकि इस दौरान इस सड़क के बंद होने से आसपास की सोसायटी में रहने वाले लोगों के साथ-साथ नोएडा, फरीदाबाद और दिल्ली के अन्य इलाकों में रहने वाले करीब 20 लाख से अधिक लोग परेशान हैं। लोगों को उम्मीद थी कि विस चुनाव के बाद प्रदर्शनकारी सड़क को खोल देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब लोगों को सुप्रीम कोर्ट में 17 फरवरी को होने वाली सुनवाई से उम्मीद है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।