Move to Jagran APP

राहत की खबर: अब दिल्ली में इन जगहों पर नहीं होगा जलभराव; CCTV कैमरों से 24 घंटे हो रही निगरानी

दिल्ली में इन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। अब दिल्ली में इन इलाकों में जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। बताया गया कि इन इलाकों में 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही है। हालांकि दिल्ली में जलभराव वाले 30 और स्थान तैयार हो गए हैं। इनको लेकर भी लाेक निर्माण विभाग तैयारी में जुटा हुआ है।

By V K Shukla Edited By: Kapil Kumar Published: Tue, 02 Jul 2024 02:39 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jul 2024 02:39 PM (IST)
दिल्ली में जलभराव वाले इलाकों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। लाेक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) जलभराव वाले 10 स्थानों पर इस समस्या को पूरी तरह दूर करने के लिए जुटा है, मगर इसी बीच दिल्ली में अधिक जलभराव वाले 30 और नए स्थान तैयार हो गए हैं।

यहां पर पिछले दो साल से अधिक जलभराव हो रहा है। समस्या इतनी बढ़ती जा रही है कि विभाग ने इन स्थानों पर 24 घंटे निगरानी से लिए अब सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे वर्षा का पानी बढ़ने पर संसाधन तुरंत उपलब्ध करा पानी निकालकर लोगों को निजात दिलाई जा सके।

एक सप्ताह में मांगी गई रिपोर्ट

विभाग ने इन सभी प्वाइंट का सर्वे करने का निर्देश दिया है। इस बारे में एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है।रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। विभाग की योजना इसी माह इन प्वाइंट पर कैमरे लगाने की है।

सीटीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

दिल्ली में जलभराव वाले स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में बने कंट्रोल रूप से जोड़ा गया है। यहां 15 जून से 24 घंटे नजर रखी जा रही है। इसके अलावा जलभराव वाले इन प्वाइंट पर जलभराव का कारण क्या है। इस समस्या को कैसे दूर कर जलभराव समाप्त किया जाए।

यह भी पढ़ें- 'महिलाओं के प्रति दुश्मनी दिखा रही दिल्ली सरकार...', स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल को लिखा लेटर

इसके अलावा जलभराव होने पर इन प्वाइंट से जल्द जल निकासी की क्या व्यवस्था की जाए। इस पर भी काम किया जा रहा है। विभाग की नजर में मिंटो रोड अंडरपास, पुल प्रहलादपुर, आजादपुर अंडरपास सहित नौ स्थान जलभराव की दृष्टि से सबसे अधिक बड़े हैं। इन स्थानों पर जल निकासी का सिस्टम भी अपग्रेड किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के संसद वाले बयान पर मनोज तिवारी का तगड़ा पलटवार, कही ये बड़ी बात; पढ़ें- किस बात पर मचा है सियासी घमासान

इस स्थानों पर लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे

प्रगति मैदान गेट नंबर छह, तिमारपुर रोड, राजीव गांधी अस्पताल रोड, लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन, पाम गार्डन शालीमार पैलेस लक्ष्मी विहार मेन बुराड़ी रोड, आइपी फ्लाईओवर अपोजिट एसपीए बिल्डिंग कार्नर और अपाेजिट एमएसओ बिल्डिंग, जेएलएन मार्ग निकट जाकिर हुसैन कालेज, मिंटो रोड, क्लस्टर बस डिपो के पीछे गुरुद्वारा रोड, राेड नंबर 102, 109 मयूर विहार, डाकघर कोटला रोड, खिचड़ीपुर गुरुद्वारा, रोड नंबर 63 सेवाधाम, बैंक कॉलोनी रोड, लोनी रोड एमआईजी फ्लैट, गुरुद्वारा रोड सीलमपुर, पुराना जीटी रोड, रोहतक रोड का स्वर्णपार्क एफओबी, टीकरी बार्डर, रामा रोड, जखीरा अंडरपास, कंझावला रोड राजीव नगर, बेगमपुर, कंझावला रोड वाई ब्लाक, 70 राेड नंबर किराड़ी, माल रोड विस्तार, जहांगीरपुरी व आर्दश नगर मेट्रो स्टेशन, नरेला बवाना रोड, पल्ला रोड, पुराना जीटीके रोड, पूठ गांव, पीटीसी अधचिनी, एंड्रूजगंज फ्लाईओवर व बीआरटी रोड निकट ब्लाइंड स्कूल आदि शामिल हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.