Move to Jagran APP

उफ! इस फुटपाथ की क्या हालत बना दी

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: वजीराबाद रोड स्थित नानकसर से खजूरी की ओर जाने वाला फुटपाथ

By Edited By: Updated: Tue, 30 Jan 2018 07:48 PM (IST)
Hero Image
उफ! इस फुटपाथ की क्या हालत बना दी
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली:<ढ्डह्म> वजीराबाद रोड स्थित नानकसर से खजूरी की ओर जाने वाला फुटपाथ हादसे को न्योता दे रहा है। फुटपाथ जगह-जगह टूटा हुआ है, लेकिन पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) ने जरा भी ध्यान नही दिया। मरम्मत की बात तो दूर, यहां न तो चेतावनी बोर्ड लगाया गया है और न ही क्षतिग्रस्त फुटपाथ को घेरा गया है। ऐसे मे राहगीर या तो वाहनो के बीच से आवाजाही कर खतरा मोल ले रहे है या फिर टूटे फुटपाथ से गुजरकर चोटिल हो रहे है। <ढ्डह्म> खजूरी निवासी मदनलाल ने बताया कि जब सड़क पर जाम लगता है तो लोगो को मजबूरन टूटे फुटपाथ से होकर आवाजाही करनी पड़ती है। इससे कई राहगीर गिरकर चोटिल हो चुके है। अधिकारियो को जल्द से जल्द फुटपाथ की मरम्मत करानी चाहिए। <ढ्डह्म> --<ढ्डह्म> यह समस्या मेरे संज्ञान में नही है। यह सड़क पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आती है। इसलिए अब पीडब्ल्यूडी को इससे अवगत कराया जाएगा। <ढ्डह्म> - कपिल मिश्रा, विधायक<ढ्डह्म> .....<ढ्डह्म> फुटपाथ की मिट्टी धंसने के कारण ऐसी स्थिति बनी है। शिकायत मिलने के बाद फुटपाथ का जायजा लिया गया है। जल्द ही मरम्मत कार्य कराया जाएगा। <ढ्डह्म> - महेंद्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता, पीडब्ल्यूडी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।