QS Ranking 2025: आइआइटी दिल्ली को देश में मिला दूसरा स्थान, प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी डीयू और जेएनयू ने पाई ये रैंक
क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग आ गई है। इसमें आइआइटी आइआइटी बॉम्बे को देश में पहला स्थान मिला है। जबकि आइआइटी दिल्ली ने दूसरा स्थान पाया है। भारत के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पहले स्थान पर डीयू है। डीयू पिछले साल के मुकाबले 79 पायदान आगे बढ़ा है। जेएनयू ने भी अपनी स्थिति सुधारते हुए 30 स्थान आगे बढ़ा। यहां देखें किसे कौन सी रैंकिंग मिली है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। (QS World University Ranking 2025 Hindi News) क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में आइआइटी दिल्ली 47 और दिल्ली विश्वविद्यालय ने 79 पायदान की छलांग लगाई है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) दिल्ली ने विश्व के शीर्ष संस्थानों में 150वां और डीयू ने 328वां स्थान हासिल किया है।
पिछले वर्ष आइआइटी दिल्ली 197वें और डीयू 407वें स्थान पर था। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने स्थिति में सुधार किया है। 30 स्थान रैंक में बेहतर हुई है। इस वर्ष उनकी रैंक 580 आई है। पिछले वर्ष 601- 610 थी।
आइआइटी दिल्ली ने कहा है कि संस्थान प्लेसमेंट के मामले में प्रतिष्ठा के संबंध में शीर्ष 100 विश्व विश्वविद्यालयों में से एक है, एक क्यूएस पैरामीटर जो वैश्विक नियोक्ताओं की धारणाओं का मूल्यांकन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है कि कौन से संस्थान सबसे अधिक नौकरी के लिए तैयार स्नातक प्रदान कर रहे हैं।
आइआइटी दिल्ली की रैंकिंग सेल के प्रमुख और डीन प्लानिंग प्रो. विवेक बुवा ने कहा, हमें खुशी है कि आइआइटी दिल्ली ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 150 हासिल की है। यह संस्थान की अब तक की सबसे ऊंची क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंक भी है। उन्होंने कहा, हमारी फैकल्टी और छात्रों द्वारा बड़े पैमाने पर उद्योग और समाज से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान, नवाचार और प्रौद्योगिकी विकास को आगे बढ़ाने के साथ, संस्थान के पास अपनी रैंक में और सुधार करने की मजबूत क्षमता है।
संस्थान को शैक्षणिक प्रतिष्ठा, नियोक्ता प्रतिष्ठा, रोजगार परिणाम और अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क जैसे कई क्यूएस रैंकिंग मापदंडों के तहत शीर्ष पांच भारतीय संस्थानों में शामिल किया गया है। आइआइटी दिल्ली ने क्यूएस द्वारा मूल्यांकन किए गए 5000 से अधिक संस्थानों की सूची में से रैंकिंग के मामले में 90 प्रतिशत को पीछे छोड़ दिया है।
अप्रैल 2024 में घोषित विषय 2024 के आधार पर क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के व्यापक विषय क्षेत्र में संस्थान को 45 रैंक के साथ दुनिया के शीर्ष 50 संस्थानों में स्थान दिया गया। आठ विशिष्ट विषय क्षेत्र में संस्थान को दुनिया के शीर्ष 100 संस्थानों में भी स्थान दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।