Move to Jagran APP

राहुल गांधी ने निभाया अपना वादा, दिल्ली के नाई को दीवाली से पहले भेजा तोहफा

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने दिल्ली के एक सैलून संचालक से किया गया अपना वादा पूरा किया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने दीवाली से पहले सैलून संचालक को तोहफा भेजा है। राहुल गांधी कुम्भकार कॉलोनी में शुक्रवार को आये थे। यहां अजीत ठाकुर के सैलून में उन्होंने दाढ़ी की ट्रिमिंग कराई थी। इस दौरान उन्होंने अजीत को कटिंग टूल किट व अन्य सामान भेजने की बात कही थी।

By Agency Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 29 Oct 2024 02:33 PM (IST)
Hero Image
राहुल गांधी ने नाई अजीत को कटिंग टूल किट भेजा। फाइल फोटो- सोशल मीडिया।
पीटीआई, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली के सैलून संचालक से किया गया वादा पूरा किया है। राहुल गांधी बीते शुक्रवार को उत्तम नगर स्थित सैलून में दाढ़ी बनवाने पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने अजीत को कटिंग टूल किट और अन्य सामान भेजने का वादा किया था, जो उन्होंने किट भेजकर पूरा किया है। किट पाकर सैलून संचालक अजीत काफी खुश हैं।

राहुल गांधी दिल्ली के सैलून शेविंग कराने पहुंचे थे। फोटो- वीडियो ग्रैब

सैलून संचालक को भेजा कटिंग टूल किट

फोटो- जागरण

हर गरीब और मध्य वर्ग के व्यक्ति के चेहरे पर लाऊंगा मुस्कान- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने रविवार को कहा था कि उनका भारत के हर गरीब और मध्य वर्ग के व्यक्ति से वादा है कि वह उनके चेहरों पर मुस्कान वापस लाएंगे। कांग्रेस नेता ने अपने वाट्सएप चैनल पर एक वीडियो साझा किया। जिसमें दिखा गया है कि सैलून संचालक अपनी दुकान के लिए आवश्यक सामान खरीदने के लिए एक दुकान पर जाता है।

शेविंग कराने सैलून पहुंचे राहुल को नाई ने बताया दुख

बता दें कि यह वही सैलून संचालक है, जिसके साथ राहुल गांधी ने दिल्ली के उत्तम नगर स्थित उनकी दुकान पर अपनी दाढ़ी ट्रिम कराई थी। राहुल ने उन सभी वस्तुओं की व्यवस्था कराई, जिसकी जरूरत सैलून संचालक अजीत को थी। राहुल गांधी ने इस दौरान बातचीत का एक वीडियो भी एक्स पर शेयर किया था। 

वीडियो में राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा था कि घटती आय और बढ़ती महंगाई के कारण मेहनतकश गरीब लोगों के सपने छिन गए हैं। उन्हें नई योजनाओं की जरूरत है, जिससे वे अपनी बचत घर ले जा सकें।

अजीत ने व्यक्त किया था राहुल गांधी का आभार 

वहीं, सैलून संचालक अजीत ने राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया था। अजित ने राहुल गांधी की प्रशंसा में कहा था, "कम से कम हम गरीब लोगों का समर्थन करने वाला कोई तो है। अन्यथा, इस दुनिया में दूसरों की परवाह कौन करता है? मैं राहुल जी से मिलकर बहुत खुश हूं।" इसके बाद अजित भावुक होकर गांधी से गले मिले और उनकी आंखों में आंसू आ गए।

(नोट- यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई और जागरण संवाददाता के इनपुट के आधार पर बनाई गई है।) 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।