Move to Jagran APP

Indian Railways New Train LIST : 36 ट्रेनों की घोषणा से UP, बिहार सहित 3 राज्यों को विशेष फायदा, देखें लिस्ट

देश में कोरोना के कारण थमी रेलवे की रफ्तार धीरे-धीरे अब तेज होने लगी है। इसी क्रम में रेलवे हर कुछ दिनों के अंतराल पर नई ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर रहा है। इस बार रेलवे एक बार फिर करीब तीन दर्जन ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है।

By Prateek KumarEdited By: Thu, 18 Feb 2021 07:32 AM (IST)
Indian Railways New Train LIST : 36 ट्रेनों की घोषणा से UP, बिहार सहित 3 राज्यों को विशेष फायदा, देखें लिस्ट
ट्रेन पकड़ने के लिए लाइन में खड़े यात्री।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश में कोरोना के कारण थमी रेलवे की रफ्तार धीरे-धीरे अब तेज होने लगी है। इसी क्रम में रेलवे हर कुछ दिनों के अंतराल पर नई ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर रहा है। इस बार रेलवे एक बार फिर करीब 35 ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर मेल एक्सप्रेसों को चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेनें 22 फरवरी से पटरी पर फर्राटे भरने के लिए तैयार हैं। बता दें कि कोरोना के कारण ट्रेनें अभी अपने पुराने तरीके से नहीं चल पा रही हैं। अभी फिलहाल कुछ स्पेशल ट्रेनों के साथ कुछ ही ही नियमित ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिली है। हालांकि यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे नई ट्रेनों को एलान कर रहा है।

मेल ट्रेनों की सूची

  • प्रतापगढ़- वाराणसी मेल एक्सप्रेस - 04202
  • फैजाबाद-लखनऊ मेल एक्सप्रेस- 04203
  • लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेल - 04213
  • अंबाला-लुधिनाया मेल एक्सप्रेस- 04503
  • शहारनपुर -उना हिमाचल मेल एक्सप्रेस- 04502
  • शहारनपुर दिल्ली जंक्शन मेल एक्सप्रेस 04402

रेल यात्रियों के लिए यह पहला मौका होगा जब कोरोना के कारण बंद हुई अनारक्षित ट्रेन एक बार फिर से लोगों के सेवा करने के लिए वापस पटरी पर आने वाली है। करीब 35 अनारक्षित ट्रेन इस बार चलने के लिए तैयार हैं।

लोकल ट्रेनों की लिस्ट

  • सहारनपुर-पुरानी दिल्ली एमईएमयू (64558)
  • पुरानी दिल्ली-सहारनपुर डीएमयू (74021)
  • सहारनपुर-पुरानी दिल्ली डीएमयू (74024)
  • कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन एमईएमयू (64462)
  • शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू (64016)
  • बरेली-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54075)
  • पुरानी दिल्ली-बरेली पैसेंजर (54076)
  • पुरानी दिल्ली-सहारनपुर एमईएमयू (64557)
  • गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू (64031)
  • पलवल-गाजियाबाद ईएमयू (64053)
  • हजरत निजामुद्दीन-कुरुक्षेत्र ईएमयू (64461)