वंदे भारत एक्सप्रेस की छत से पानी टपकता देख यात्री हैरान, रेलवे ने दी ये सफाई; लोगों ने सोशल मीडिया पर लिए जमकर मजे
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में छत से पानी का रिसाव होने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर रेलवे ने अपनी सफाई दी है। उधर कुछ लोग छत से पानी टपकने वाले वीडियो को इंटरनेट पर शेयर कर मजे ले रहे हैं। कई लोगों ने रेलवे को टैग करते हुए भड़ास भी निकाली है। पढ़िए रेलवे ने क्या सफाई दी है?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे को लेकर एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, वीआईपी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन की छत से पानी टपकने लगा तो यात्री हैरान रह गए। इस दौरान यात्रियों ने रेलवे से इसकी शिकायत की। वहीं रेलवे ने इस मामले में अपनी सफाई दी है।
रेलवे ने क्या दी सफाई
रेलवे ने इस मामले में एक्स पर पोस्ट कर सफाई दी है। रेलवे ने बताया कि पाइपों में अस्थायी रुकावट के कारण कोच में हल्का पानी का रिसाव हुआ था। लेकिन ट्रेन में मौजूद कर्मचारियों ने इस समस्या पर तुरंत काम किया और पानी का रिसाव होने से रोक दिया। साथ ही रेलवे ने लिखा कि असुविधा के लिए खेद है।
क्या था मामला
दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से वाराणसी जा रही थी। इसी बीच ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को अचानक ट्रेन की छत से पानी का रिसाव होता दिखाई दिया। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।इसके बाद यात्रियों ने तुरंत रेलवे के अधिकारियों को मामले से सूचित कराया। ट्रेन की छत से पानी का रिसाव होने की सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारियों ने आनन-फानन कर्मचारियों को उस कोच में भेजकर समस्या का समाधान कराया।
यह भी पढ़ें- गाजीपुर ड्रेन पर बन रहे 3 नए शानदार पुल, आनंद विहार रेलवे स्टेशन-मेट्रो और ISBT के साथ होगी सीधी कनेक्टिविटी
लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर लिए मजे
वहीं, रेलवे की वीआईपी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर (22416) में छत से पानी का रिसाव होना चौंकाने वाला है। इसे लेकर लोग इंटरनेट मीडिया पर खूब मजे ले रहे हैं। कुछ लोगों ने अपने एक्स अकाउंट पर छत से रिसाव होने वाले वीडियो को शेयर करते हुए मजे लिए हैं। कई लोगों ने रेलवे को टैग करते हुए भड़ास भी निकाली है।
यह भी पढ़ें- अब मात्र 10 हजार रुपये में सीख सकेंगे कार चलाना, दिल्ली सरकार ने नियमों में किए ये बड़े बदलाव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।