Move to Jagran APP

Indian Railway News: माता वैष्णो देवी के दर्शन कराने के लिए विशेष ट्रेन, जानिए कहां से मिलेगी और क्या है समय

Indian Railway Special Trainत्योहारी सीजन की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाना है तो विशेष ट्रेन में टिकट मिल सकती है। रेलवे ने आनंद विहार से उधमपुर के बीच आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा त्योहार विशेष ट्रेन की शुरुआत की।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Published: Mon, 11 Oct 2021 05:11 PM (IST)Updated: Mon, 11 Oct 2021 06:50 PM (IST)
आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा त्योहार विशेष ट्रेन की शुरुआत की है।

नई दिल्ली/ गाजियाबा, जागरण संवाददाता। त्योहारी सीजन की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाना है तो विशेष ट्रेन में टिकट मिल सकती है। रेलवे ने आनंद विहार से उधमपुर के बीच सोमवार से आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा त्योहार विशेष ट्रेन की शुरुआत की है। यह ट्रेन गाजियाबाद जंक्शन पर भी रुकती है।

सप्ताह में दो दिन चलेगी

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात 11 बजे आनंद विहार से ट्रेन (01671) की शुरुआत हुई है। 18 नवंबर तक हर सप्ताह के सोमवार व गुरुवार को आनंद विहार से ट्रेन चलेगी। उधमपुर से यह ट्रेन (01672) 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रात 9:10 बजे चलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। सोमवार को ही इस ट्रेन की यात्रा शुरू होने के कारण इसमें लंबी वेटिंग नहीं है। एक सप्ताह बाद की बुकिंग में ही कंफर्म टिकट मिल सकती है।

इन स्टेशनों पर रुकेगी

आनंद विहार-उधमपुर के बीच विशेष ट्रेन मार्ग में गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी। इसीलिए यदि आपको वैष्णो देवी जाना है तो गाजियाबाद जंक्शन से ही इस ट्रेन में बुकिंग करा सकते हैं। इस ट्रेन के 12-12 फेरे चलाने का फैसला किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें- दंगे में लगी थी दो गोलियां, दो महीने रहे कोमा में और अब रामलीला में निभा रहे हैं किरदार, पढ़िए पूरी कहानी

ये भी पढ़ें- सोनू सूद ने अरविंद केजरीवाल के देश के मेंटर योजना का कुछ इस तरह से किया समर्थन, पढ़िए क्या कहा

ये भी पढ़ें- जानिए दिल्ली की हरियाली को बचाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने किस जगह पर मोड़ दी नाले की दिशा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.