Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी जारी, जानें- दिल्ली में अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह सोमवार और मंगलवार को फिर से हल्की बारिश और ओले पड़ सकते हैं। इससे सर्दी में इजाफा हो सकता है।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 22 Feb 2019 08:58 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। मौसम में हर रोज आ रहे बदलाव के बीच फरवरी के चौथे सप्ताह में भी दिल्ली में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को फिर से हल्की बारिश और ओले पड़ सकते हैं। फरवरी में अब तक सामान्य से दोगुनी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार अब मौसम साफ होने लगेगा। हालांकि, शुक्रवार दोपहर बाद कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। शनिवार व रविवार को बारिश की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री अधिक 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यही वजह रही कि दिन में लोगों को गर्माहट का एहसास हुआ। सुबह 8.30 बजे तक राजधानी में 0.8 मिमी बारिश हुई। पालम में 0.7 मिमी, लोदी रोड में 0.2 मिमी, रिज और आया नगर में 0.2 मिमी बारिश हुई। हवा में नमी का स्तर भी 54 से 96 फीसद तक रहा। शुक्रवार को तापमान 26 और 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
अगले सप्ताह सोमवार से फिर मौसम बदलना शुरू हो जाएगा और बारिश हो सकती है। इस दौरान बीच बीच में हो रही बारिश की वजह से प्रदूषण भी अधिक परेशान नहीं कर रहा है। बुधवार को प्रदूषण का स्तर खराब रहा। सीपीसीबी के एयर बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 144, फरीदाबाद का 92, गाजियाबाद का 129, गुरुग्राम का 72 और नोएडा का 126 रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।