Move to Jagran APP

Delhi-NCR Rain: झमाझम बारिश से कई जगहों पर जलभराव, दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक जाम; IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Delhi NCR Rain Update दिल्ली में वर्षा के यलो अलर्ट के बावजूद उमस भरी गर्मी ने लोगों का पसीना छुड़ाया। वहीं बुधवार देर शाम हुई बारिश से आमजन को राहत मिली है। जुलाई के अंतिम सप्ताह में अधिकतम तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ा है। 2012 के बाद पहली बार 39 डिग्री पार पारा पहुंचा। अगले दो-तीन दिन बारिश के कारण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 31 Jul 2024 07:57 PM (IST)
Hero Image
Delhi Rain News: दिल्ली एनसीआर में झमाझम हुई बारिश।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। (Delhi Rain Update) दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को एक बार फिर मौसम विभाग का पूर्वानुमान गलत साबित होने के बाद आज देर शाम जोरदार बारिश हुई। राष्ट्रीय राजधानी सहित आसपास के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में तेज बारिश हो रही हैं। दिल्ली में कई जगहों पर सड़कें लबालब हो गई हैं।

तेज बारिश की वजह से जलभराव की समस्या देखी जा रही है। दिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक जाम भी लग रहा है। इस कारण लोग परेशान हो रहे हैं।

इससे पहले हल्की से मध्यम वर्षा के कारण यलो अलर्ट में दिनभर तेज धूप निकली रही। उमस से लोगों का हाल बेहाल रहा तो जुलाई माह के आखिरी हफ्ते में अधिकतम तापमान नया रिकॉर्ड बनाते हुए 39 डिग्री पार चला गया।

अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बुधवार से अगले तीन दिनों तक दिल्ली में अच्छी वर्षा हो सकती है। ऐसी संभावना जताई थी। इसी कारण बुधवार के लिए आरेंज जबकि उसके बाद अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

IMD ने बादल छाए रहने की जताई थी संभावना

मौसम विभाग (IMD Alert) का पूर्वानुमान था कि बुधवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा एवं कहीं कहीं भारी वर्षा होने के आसार हैं। हालांकि बादल तो छाए नहीं रहे लेकिन बारिश जरूर हुई।

फरीदाबाद में वर्षा शुरू

तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड

मंगलवार को सुबह से ही धूप निकल गई थी, दिन चढ़ने के साथ- साथ यह और तीखी होती गई। इससे उमस भी बढ़ी और तापमान में भी इजाफा देखने को मिला। अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 39.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़ें: Delhi Metro: रेड लाइन के पांच किलोमीटर हिस्से पर होगा स्वदेशी CBTC सिग्नल का परीक्षण, ये है खासियत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।