Rain Updates: दिल्ली-NCR में तेज बारिश शुरू, विकास मार्ग पर लगा लंबा जाम; फिर मंडराया जलभराव का खतरा
Rain in Delhi NCR दिल्ली-एनसीआर में फिर से बारिश शुरू हो गई है। राजधानी समेत पूरे एनसीआर में कल भी तेज बारिश हुई थी। तेज बारिश होने से जगह-जगह जलभराव हो गया है जिससे लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानी हुई। वहीं लोगों को दफ्तर पहुंचे में समस्या का सामना कर पड़ा। अब फिर से एनसीआर वासियों को जलभराव का खतरा डरा रहा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Rain Updates दिल्ली-एनसीआर में दो दिन से बारिश हो रही है। वहीं, लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। भले ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन जगह-जगह जलभराव होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
बता दें कि दिल्ली-NCR में रविवार के बाद सोमवार को भी तेज बारिश हो रही है। रविवार को हुई झमाझम बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया था।
विकास मार्ग पर लगा लंबा जाम
वहीं, वर्षा के कारण विकास मार्ग, आईटीओ पर लंबा जाम लगा है और वाहनों की लंबी कतार लगी है। जाम लगने से लोगों को परेशानी हो रही है।
दिल्ली-NCR में कई जगह सड़क धंसी
दिल्ली-एनसीआर में रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से कही जाम तो नहीं लगा, लेकिन तेज बारिश होने से वाहनों की रफ्तार जरूर धीमी हो गई थी। उधर, गोयला डेरी इलाके में सड़क के धंसने से लोग परेशान हुए। लोगों के वाहन इसमें फंस गए। स्थानीय लोगों ने मदद कर वाहनों को निकलवाया।
यह भी पढ़ें- Odisha Weather: ओडिशा के कई जिलों में कल से होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारीमध्य दिल्ली के बाद पुरानी दिल्ली के इलाकों बल्लीमारान, दिल्ली गेट, दरियागंज, जामा मस्जिद, सदर बाजार, मटियामहल में जलभराव से लोग परेशान हुए। मुख्य सड़कों पर ज्यादा पानी नहीं था, लेकिन रिहायशी इलाकों में जलभराव होने की वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।