दिल्ली-NCR में हो रही तेज बारिश, मौसम हुआ सुहाना; किशनगंज अंडरपास में हुआ जलभराव
Rain in Delhi-NCR दिल्ली-एनसीआर में बारिश शुरू हो गई है। बारिश होने से दिल्ली और नोएडा में मौसम सुहाना हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) का मानना था कि शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पढ़िए कहां-कहां बारिश हो रही है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Rain Updates दिल्ली-एनसीआर में बारिश शुरू हो गई है। वहीं, कई इलाकों में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं।
नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास दिल्ली जाने वाले मार्ग पर जाम लगा हुआ है। जाम में वाहनों की लंबी लाइन लग गई है और लोग फंसे हुए हैं। उधर, आईटीओ के पास भी जाम लगा हुआ हूं।
किशनगंज रेलवे अंडरपास में हुआ जलभराव
वर्षा के बाद किशनगंज रेलवे अंडरपास में जलभराव हो गया है। वहीं, जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।दिल्ली वालों को सता रहा जलभराव का डर
उधर, दिल्ली के लोगों को तेज बारिश होने का डर भी सता रहा है। पिछली बार हुई तेज बारिश से कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया था। वहीं, जलभराव होने से कई लोगों की बारिश के पानी में डूबकर मौत हो गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।