Rains Updates: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, एक्सप्रेसवे समेत कई मार्गों पर लगा जाम
Rain in Delhi NCR दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही है। बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। वहीं बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस भी बड़ी राहत दी है। हालांकि बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया है जिससे एक्सप्रेसवे समेत कई मार्गों पर जाम लग गया है। उधर जलभराव होने से कई जगहों पर लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Rain in Delhi NCR दिल्ली एनसीआर Delhi Weather में काले बादल छा गए और हर तरफ अंधेरा छा गया है। वहीं, कई इलाकों में सुबह से ही कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है।
तेज वर्षा के बीच एक्सप्रेसवे पर वाहनों के पहिए थम गए हैं। डीएलएफ बिल्डिंग के सामने भी जाम लगा है। दिल्ली रजोकरी बॉर्डर से साइबर सिटी के इफको चौक तक करीब 10 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है। इस दौरान वाहन जाम में रेंगते रहे हैं।
दिल्ली एनसीआर Delhi Mausam Today में हो रही तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है। वहीं, रिमझिम बारिश के बीच मौसम एकदम सुहाना हो गया है। हालांकि, गुरुवार को भी एनसीआर में अच्छी बारिश हुई थी।
एक्सप्रेस-वे की लेन हुई जलमग्न
वहीं, गुरुग्राम में हो रही वर्षा के दौरान साइबर सिटी के एंबिएंस मॉल के सामने दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे की लेन जलमग्न हो गई। साथ ही काले बादलों के साथ घिरा आसमान के चलते इस कदर अंधेरा छा गया कि लोगों को अपने वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ी।बता दें कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में आज तड़के से बारिश हो रही है। इस कारण से जगह-जगह जलभराव से लोगों को दफ्तर जाने में दिक्कतें हुईं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।