Move to Jagran APP

दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, शीला सरकार में 15 साल मंत्री रहे राजकुमार चौहान ने पार्टी से दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस में असंतोष खुलकर सामने आ रहा है। कांग्रेस सरकार में 15 साल मंत्री रहे राजकुमार चौहान ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वह उत्तर पश्चिमी दिल्ली से टिकट के दावेदार थे लेकिन टिकट नहीं मिलने से आहत थे। उन्होंने प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के व्यवहार को इस्तीफे का मुख्य कारण बताया है।

By sanjeev Gupta Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 24 Apr 2024 01:00 PM (IST)
Hero Image
शीला सरकार में 15 साल मंत्री रहे राजकुमार चौहान ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा (File Photo- Social Media)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने से पहले कांग्रेस का बड़ा झटका लगा है। शीला दीक्षित की कांग्रेस सरकार में 15 साल मंत्री रहे राजकुमार चौहान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

वह उत्तर पश्चिमी दिल्ली से टिकट के दावेदार थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने से आहत थे। उन्होंने प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के व्यवहार को इस्तीफे का मुख्य कारण बताया है। कांग्रेस ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उदित राज को चुनावी मैदान में उतारा है।

ये भी पढ़ें-

Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की सभी 7 सीटों पर किस पार्टी से कौन लड़ रहा चुनाव, यहां जानिए फुल डिटेल

Lok Sabha Chunav: कांग्रेस में टिकट को लेकर असंतोष, थम नहीं रहा उदित राज की उम्मीदवारी का विरोध

राजकुमार चौहान के खिलाफ की गई थी शिकायत

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज का विरोध कर रहे पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान के विरुद्ध शिकायत की गई। नरेंद्र नाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति ने पार्टी कार्यालय में एक बैठक की थी।

जहां इस शिकायत पर कार्रवाई का निर्णय सर्वसम्मति एआइसीसी पर छोड़ दिया गया। पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान पर उदित राज के खिलाफ गलत बोलने का आरोप लगा था।

AAP के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है कांग्रेस 

मालूम हो कि इस बार दिल्ली की सभी सात सीटों के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सीट शेयरिंग फॉर्मूला के तहत गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। इसमें आप ने चार और कांग्रेस ने तीन लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए तीन सीटों में से उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार, चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उदित राज को प्रत्याशी बनाया है।

ये भी पढ़ें-

Congress Delhi Candidates: कन्हैया कुमार और उदित राज का प्रदेश कांग्रेस में ही था विरोध, चाहते थे स्थानीय प्रत्याशी

छठे चरण में 25 मई को होगा मतदान

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी, जबकि मतगणना 4 जून को होगी। अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।