राघव चड्ढा की सदस्यता तो बच गई लेकिन धनखड़ ने दे दिया एक और झटका, केजरीवाल की इच्छा भी रह गई अधूरी
शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद राज्य सभा में आप नेता का पद खाली है। इसे भरने के लिए पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राघव चड्ढा का नाम प्रस्तावित कर भेजा था। अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
पीटीआई, नई दिल्ली। शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद राज्य सभा में आप नेता का पद खाली है। इसे भरने के लिए पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राघव चड्ढा का नाम प्रस्तावित कर भेजा था।
अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
जगदीप धनखड़ ने सीएम केजरीवाल को लिखा खत
खबर है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीएम केजरीवाल को एक खत लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि यह मामला 1998 के 'द लीडर्स एंड चीफ व्हिप ऑफ रेकनाइज्ड पार्टीज एंड ग्रुप्स इन पार्लियामेंट एक्ट' के लिए है। सभी उसी कानून के तहत बनाए गए हैं। आपकी रिक्वेस्ट मौजूदा कानून के तहत नहीं है इसलिए इसे अस्वीकार्य किया जा रहा है।दिसंबर की शुरुआत में केजरीवाल ने रखा था ये प्रस्ताव
इसी महीने की शुरुआत में अरविंद केजरीवाल ने जगदीप धनखड़ को राघव चड्ढा को राज्यसभा में आप का नेता नियुक्त करने का प्रस्ताव भेजा था क्योंकि संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं।जगदीप धनखड़ द्वारा केजरीवाल की याचना मानने से इनकार करने पर संजय सिंह अब उच्च सदन में पार्टी के नेता बने हुए हैं।
11 अगस्त को किया गया था निलंबित
आप सांसद को 11 अगस्त को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। वह अपने निलंबन को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और 115 दिनों के बाद राघव का निलंबन रद्द कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।