Move to Jagran APP

राकेश टिकैत ने फिर केंद्र के पाले में फेंकी गेंद, बोले वो बातचीत के लिए तैयार नहीं, किसान चलें संसद की ओर

इस बार किसान नेताओं का प्लान है कि जब संसद का मानसून सत्र शुरू हो तो वो संसद के बाहर धरना दें जिससे सरकार उनकी मांगों को सुनें और तीनों कृषि कानून को खत्म करे। विरोध दर्ज कराने के लिए रोजाना 200 किसान वहां जाएंगे।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Tue, 13 Jul 2021 04:43 PM (IST)
Hero Image
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत नहीं करना चाहती।
नई दिल्ली, एएनआइ। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का धरना जारी रहेगा। कृषि कानूनों को खत्म किए जाने के मुद्दे पर केंद्र बातचीत को तैयार नहीं है। इस वजह से इस बार जब संसद का मानसून सत्र शुरू होगा तो किसानों का एक दल 22 जुलाई को दिल्ली जाएंगा और वो संसद के बाहर धरना देकर बैठेगा। संसद के बाहर विरोध दर्ज कराने के लिए रोजाना 200 किसान वहां जाएंगे। किसानों से अपील की गई है कि वो 200 की संख्या में संसद तक विरोध दर्ज कराने के लिए तैयारी कर लें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।