'हलवा है क्या...' कोरोना वैक्सीन लगाने पर राकेश टिकैत को मिला बॉलीवुुड डायरेक्टर से तगड़ा जवाब
Rakesh Tikait आंदोलन स्थल पर कोरोना वायरस के खतरे को लेकर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जाहिर है इन दिनों कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो उनकी गाइडलाइंस को फॉलो किया जाए। आंदोलन स्थलों पर जो किसान प्रदर्शनकारी बैठे हैं उनको भी वैक्सीन लगाई जाए।
By Jp YadavEdited By: Updated: Fri, 19 Mar 2021 11:49 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ यूपी गेट पर धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता राकेट टिकैत के प्रदर्शनकारी किसानों को कोरोना वायरस का टीका लगाने की मांग को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस बीच बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर अशोक पंडित ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की मांग पर ट्वीट किया है- 'हलवा है क्या कि तुमको उधर ही भजे दे।' यहां पर बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत ने बृहस्पतिवार को संबोधन के दौरान मांग की कि आंदोलन स्थल पर किसानों का टीकाकरण किया जाए।
आंदोलन स्थल पर कोरोना वायरस के खतरे को लेकर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जाहिर है इन दिनों कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो उनकी गाइडलाइंस को फॉलो किया जाए। आंदोलन स्थलों पर जो किसान प्रदर्शनकारी बैठे हैं, उनको भी वैक्सीन लगाई जाए। आंदोलन स्थलों पर हम शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। उन्होंने साफ-साफ कहा कि धरना स्थल पर आने जाने वाले किसानों को वैक्सीन लगाई जाए, मैं भी टीका लगवाऊंगा। इस दौरान राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि कोरोना के कारण आंदोलन खत्म नहीं होने देंगे, टेंटों को और बड़ा बना लेंगे और आंदोलन लंबा चलेगा।
कुंडली बॉर्डर पर बुधवार से किसान प्रदर्शनकारियों को लगाया जा रहा है टीकाबता दें कि हरियाणा में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार के मुखिया सीएम मनोहर लाल खट्टर के आदेश पर फिलहाल कुंडली बॉर्डर पर शिविर लगातार कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। यहां पर किसान प्रदर्शनकारियों को टीका लगाने के लिए इंतजाम किए गए हैं। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में हो सकती है टीकाकरण के लिए टीकरी समेत अन्य बॉर्डर पर भी ठीक ऐसे ही शुरुआत की जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।