Rakshabandhan Special Train: दिल्ली से वैष्णो देवी तक चलेगी तीन स्पेशल ट्रेन, इंदौर और वाराणसी के लिए भी एलान; जानें टाइमिंग
Rakshabandhan Special Trains भारतीय रेलवे ने रक्षबंधन पर दिल्ली से तीन शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है। दिल्ली से कटड़ा (वैष्णो देवी) दूसरा शहर वाराणसी और तीसरा शहर इंदौर है। इन सभी विशेष ट्रेनों में एसी स्लीपर और जनरल कोच लगेंगे। कटड़ा के लिए दिल्ली से तीन ट्रेनें चलेंगी। बाकी शहरों के लिए एक-एक ट्रेन चलेगी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। रक्षा बंधन पर श्री माता वैष्णो देवी के दरबार में जाने वालों के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए तीन विशेष ट्रेन चलेगी। इससे हरियाणा, पंजाब और जम्मू जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा।
इंदौर और वाराणसी के लिए भी एक-एक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। इन सभी विशेष ट्रेनों में एसी, स्लीपर और जनरल कोच लगेंगे।
नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष (04087/04088)
नई दिल्ली से 14 व 16 अगस्त को यह विशेष ट्रेन रात 11:45 बजे चलेगी। वापसी में 15 व 17 अगस्त को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 9:20 बजे प्रस्थान करेगी।नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष (04081/04082)
नई दिल्ली से यह विशेष ट्रेन 15 अगस्त को रात 10:15 बजे रवाना होगी। वापसी में श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 16 अगस्त को रात 9:20 बजे चलेगी।
नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष (04085/04086)
नई दिल्ली से 17 अगस्त को यह विशेष ट्रेन रात 11:45 बजे चलेगी। वापसी में 18 अगस्त को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम 6:10 बजे रवाना होगी।रास्ते में इन तीनों विशेष ट्रेनों का ठहराव सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मूतवी और बलिदानी कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) रेलवे स्टेशन पर होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।