अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में आकर्षण का केंद्र होंगे रामलला, मिलेगी मंदिर की झलक; 13 देश लेंगे हिस्सा
42वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में भी इस बार रामलला आकर्षण का केंद्र रहेंगे। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में भले ही प्रभु श्रीराम 22 जनवरी को विराजमान होंगे लेकिन दिल्ली के प्रगति मैदान में इस मंदिर की झलक मंगलवार से ही देखी जा सकेगी। उत्तर प्रदेश मंडप में राम मंदिर की प्रतिकृति खासतौर पर तैयार की जा रही है।
By sanjeev GuptaEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 14 Nov 2023 08:43 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर आधारित 42वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला प्रगति मैदान में मंगलवार से शुरू होगा। 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन भारत मंडपम के सभागार में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश करेंगे।
इस बार अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में भाग लेने वाले 13 देशों के साथ 25 राज्य और देश विदेश के 3500 प्रदर्शक भाग लेंगे। 18 नवंबर तक पहले पांच दिन व्यापारी दर्शक, जबकि 19 से 27 नवंबर तक आम लोग सुबह 10 से शाम 7:30 बजे तक दर्शक मेला घूम सकेंगे। मेले का पार्टनर राज्य बिहार और केरल जबकि फोकस राज्य दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर और झारखंड होगा।
प्रदूषण को लेकर प्रगति मैदान ने किए इंतजाम
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का असर अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले पर नहीं पड़े, इसके लिए आइटीपीओ अधिकारियों ने प्रदूषण से निपटने के लिए कमर कस ली है। उप महाप्रबंधक किशन कुमार ने बताया कि प्रदूषण से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं।इस बार पिछले साल की अपेक्षा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला एक लाख 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में लगने जा रहा है। व्यापार मेला परिसर में एंटी स्माग गन के साथ पानी के छिडकाव का व्यापक प्लान तैयार किया है। इसके लिए जलबोर्ड से जरूरत के अनुसार पानी के टैंकर का भी प्रबंध किया गया है। मेला देखने आने वाले लोगों को शुल्क देना होगा।
यह भी पढ़ें: Modinagar: आतंकी साजिश के लिए पाकिस्तान से हो रही थी फंडिंग! बैंक खाते में लेनदेन कर रहा था इजहारुल हुसैन
यहां से मिलेगा प्रवेश
गेट नंबर-एक,चार, छह और गेट नंबर-10 से दर्शक मेले में प्रवेश कर सकेंगे।
;
''सांस्कृतिक गलियारा'', जो योग, त्योहारों और नृत्य रूपों को समर्पित है, और ''औद्योगिक गलियारा'' स्टार्ट-अप, उद्यमियों और एमएसएमई को समर्पित है।
मंडप में तिहाड़ जेलों का एक स्टॉल होगा जो जेल के कैदियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग, बेकरी उत्पादों और जेल द्वारा किए जा रहे सुधारों को प्रदर्शित और बेचेगा। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, पर्यटन, उद्योग और डीएसआईआईडीसी, समाज कल्याण विभाग अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन करेंगे।दिल्ली जल बोर्ड का स्टॉल राष्ट्रीय राजधानी को "झीलों के शहर" के रूप में प्रदर्शित करेगा। दिल्ली सरकार का सूचना एवं प्रचार निदेशालय (डीआईपी) शहर में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन वाली स्लाइड और राष्ट्रीय राजधानी के ऐतिहासिक स्मारकों को प्रदर्शित करने वाली वीडियो क्लिपिंग प्रदर्शित करेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इस बार मेले में भाग लेंगे ये प्रमुख देश
- लेबनान
- अफगानिस्तान
- बांग्लादेश
- मिस्र
- नेपाल
- थाईलैंड
- किर्गिस्तान
- ओमान
- ईरान
- वियतनाम
- तुर्किये
- ट्यूनीशिया
- यूएई
- साथ ही मेले में अन्य 25 राज्य भी मेले में हिस्सा लेंगे।
इन हॉल में होगा प्रमुख उत्पादों का प्रदर्शन
- हाल- 1: पार्टनर और फोकस राज्य
- हाल- 2 (भूतल): फोकस राज्य
- हाल- 3 (भूतल): सरकारी, सांविधिक निकाय, केवीआईसी
- हाल- 4 (भूतल): विदेश, एमएसएमई मंत्रालय
- हाल- 5 (भूतल): थीम मंडप, सरकारी और निजी
- हाल- 2-5 (प्रथम तल): राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का मंडप
- हाल- 6: हस्तशिल्प, हथकरघा, रेशम, राष्ट्रीय पटसन बोर्ड, केयर बोर्ड
- हाल- 7 (ए-एच): सरस, निजी भागीदारी, खाद्य एंव पे पदार्थ
- हाल- 8-10: खाद्य एंव पेय पदार्थ
- हाल- 11: इलेक्ट्रोनिक्स, इलेक्ट्रिकल, सौंदर्य प्रसाधन, फुटवियर, न्यूट्रासिटकल, घरेलू उपकरण, किचन वस्तुएं, उपभोक्ता उपयोगी वस्तुएं, वस्त्र एवं परिधान
- हाल- 12: सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद, आभूषण घड़ियां हाल- 12ए: वस्त्र परिधान, घरेलू फर्नीचर, उपहार, शैक्षिक वस्तुएं, बहु उत्पाद , हस्तशिल्प आदि
- हाल- एच 14 (भूतल एंव प्रथम तल): सार्क क्षेत्र, सरकारी व निजी एंफीथियटर (हाल 2, 5 के समीप): राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों आदि द्वारा होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम