Move to Jagran APP

Rana Ayyub: पत्रकार राणा अय्यूब की मुश्किलें बढ़ी, मनी लान्ड्रिंग केस में ED ने दायर की चार्जशीट

Journalist Rana Ayyub पत्रकार राणा अय्युब के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गाजियाबाद की एक विशेष अदालत में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अभियोजन शिकायत दर्ज की है। राणा अय्युब पर मनी लांड्रिंग के तहत धन जुटाने का आरोप है।

By AgencyEdited By: JP YadavUpdated: Thu, 13 Oct 2022 02:25 PM (IST)
Hero Image
आरोपित पत्रकार राणा अय्युब की फाइल फोटो।
नई दिल्ली / गाजियाबाद, एजेंसी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में देश की जानी-मानी पत्रकार राणा अय्युब की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ गाजियाबाद की एक विशेष अदालत में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अभियोजन शिकायत दर्ज की है।

पत्रकार राणा अय्युब पर आरोप है कि उन्होंने चैरिटी के आम जनता से 2.69 करोड़ करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम जुटाई और उस पैसे का निजी काम के लिए इस्तेमाल किया। 

गौरतलब है कि इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर मनी लान्ड्रिंग के एंगल को लेकर जांच शुरू की थी। ईडी ने ने पत्रकार राणा अय्यूब पर चैरिटी के नाम पर जनता से अवैध रूप से धन प्राप्त करने का आरोप लगाया गया है।

चैरिटी के नाम पर जुटाए ढाई करोड़ रुपये

ईडी द्वारा इस पूरे प्रकरण में बृहस्पतिवार को जानकारी दी गई है। ईडी ने जारी एक बयान में बताया है कि पत्रकार राणा अय्यूब ने अप्रैल, 2020 से 'केटो प्लेटफॉर्म' पर तीन फंडरेज़र चैरिटी अभियान शुरू किए। इसके तहत आम जनता से कुल 2,69,44,680 रुपये जमा किए।

बताया जा रहा है कि अभियान का मकसद झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों और किसानों की मदद, असम, बिहार और महाराष्ट्र के लिए राहत कार्य और भारत में COVID-19 से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अय्यूब और उनकी टीम की मदद करना था।

उधर, प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट में कहा गया है कि यह मनी लान्ड्रिंग का केस, क्योंकि चैरिटी के नाम पर जुटाए गए पैसे का गलत इ्स्तेमाल हुआ है। बताया जा रहा है कि चैरिटी के नाम पर जुटाए गए पैसों के इस्तेमाल निजी तौर पर किया गया।

AAP गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया दिल्ली पुलिस की हिरासत में, पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

Delhi News: भगवान कृष्ण के मित्र सुदामा का गलत चित्रण कर फंसी नाट्य संस्था, वीडियो वायरल हुआ तो मांगी माफी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।