अभिनेत्री नोरा फतेही और जैक्लिन फर्नाडींज से जुड़ रहे रैनबैक्सी प्रमोटरों की पत्नियों से ठगी के तार, दिल्ली पुलिस कर रही जांच
सुकेश चंद्रशेखर के तार अभिनेत्री नोरा फतेही व जैक्लिन फर्नाडीज से जुड़ने पर दिल्ली पुलिस अब अपने केस में भी इन्हें आरोपित या गवाह बनाने के लिए कानूनी सलाह ले रही है।
By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Wed, 15 Dec 2021 01:18 PM (IST)
नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। जेल में बंद रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर सिंह बंधुओं मालविंदर और शिविंदर सिंह को जमानत दिलाने के लिए उनकी पत्नियों से 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मुख्य आरोपित सुकेश चंद्रशेखर के तार अभिनेत्री नोरा फतेही व जैक्लिन फर्नाडीज से जुड़ने पर दिल्ली पुलिस अब अपने केस में भी इन्हें आरोपित या गवाह बनाने के लिए कानूनी सलाह ले रही है।
सूत्रों ने इस बारे में पुष्टि की है। क्योंकि इस रकम का एक बड़ा हिस्सा सुकेश ने अभिनेत्रियों पर खर्च किया है। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा जेल के पांच कर्मचारियों समेत 19 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। सुकेश व लीना मारिया समेत 14 के खिलाफ आरोपपत्र भी दायर किया जा चुका है। अब आर्थिक अपराध शाखा दोनों अभिनेत्रियों की इस मामले में भूमिका की जांच कर फैसला लेगी। इसके लिए कानूनी सलाह लेने के साथ ही अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।
सुकेश चंद्रशेखर को दो साल के दौरान छह से ज्यादा बार अंतरिम कस्टडी पैरोल मिला है। इस दौरान उसने मुंबई में अभिनेताओं के फार्म हाउस पर पार्टियां की थीं। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिग के मामले में दायर आरोपपत्र में जैक्लिन व नोरा फतेही के बयानों का विस्तार से उल्लेख किया है।
दोनों अभिनेत्रियों ने सुकेश से करोड़ों रुपये और गिफ्ट लेने की बात स्वीकारी है। प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपपत्र में कहा है कि सुकेश ने जैक्लिन को काफी मंहगे गिफ्ट दिए हैं। फरवरी में जैक्लिन ने सुकेश को पैसे के लिए फोन किया था तब उसने जैक्लिन की अमेरिका में रहने वाली बहन के खाते में डेढ़ लाख डालर भेजे थे।
नोरा फतेही ने भी अपने बयान में स्वीकार किया है कि सुकेश ने उन्हें बीएमडब्ल्यू कार फाइव सीरिज गिफ्ट की थी। नोरा के कहने पर सुकेश ने वह कार महबूब खान के नाम पर खरीदकर गिफ्ट की थी। लीना मारिया पाल के कहने पर नोरा ने चेन्नई में एक चैरिटी इवेंट भी अटेंड किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।