Move to Jagran APP

वॉट्सऐप कॉल पर काला जठेड़ी के नाम पर सर्राफा कारोबारी से मांगी रंगदारी, नहीं देने पर परिणाम भुगतने की दी धमकी

Delhi Crime News राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक ज्वेलर्स को काला जठेड़ी गिरोह ने रंगदारी के लिए धमकाया है। रंगदारी न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। पीड़ित ने इसकी शिकायत रोहिणी जिला पुलिस समेत ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी लिखित में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By shamse alam Edited By: Geetarjun Updated: Sat, 09 Nov 2024 11:14 PM (IST)
Hero Image
वॉट्सऐप कॉल पर काला जठेड़ी के नाम पर शराफा कारोबारी से मांगी रंगदारी
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रोहिणी क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले एक ज्वेलर्स के पास काला जठेड़ी गिरोह के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।

इंटरनेट मीडिया पर ज्वेलर्स व आरोपित के बीच हुई बात का 6 मिनट 46 सेकेंड का एक आडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत रोहिणी जिला पुलिस समेत ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी लिखित में शिकायत दी है।

पीड़ित पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है। फिलहाल इस पूरे माममे में पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कॉलर बोला- तेरे पास है मोटी रकम

पीड़ित ने अपनी शिकायत में दी जानकारी में कहा कि बीते छह और सात नवंबर को पीड़ित के पास वॉट्सऐप कॉल आया था, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को काला जेठड़ी का सदस्य बताते हुए रंगदारी मांगी। कॉलर ने उनसे बोला कि मार्किट से सभी रंगदारी देते हैं। तेरे पास मोटी रकम है।

पीड़ित ने कहा- मैं कर्जदार हूं

जिस पर पीड़ित ने कहा कि मैं एक करोड़ 20 लाख रुपये का कर्जदार हूं। किसी से भी पूछ सकते हैं और जिनसे उधार ले रखा है, उनकी पीडीएफ भी भेज सकता हूं। आरोपित से बाद में पीड़ित की पत्नी ने रोते हुए अपनी मजबूरी बताकर बैंक से लोन की बात बताई।

देने पड़ती है रंगदारी

इस पर आरोपित ने कहा कि जिसको भी हम फोन करते हैं, उसको रंगदारी तो देनी ही पड़ती है। साथ धमकी भी दी, पुलिस के पास जाना है तो जा सकते हो। हम खबर भी देखते है। हमें पता चल जाएगा। साथ में आरोपित कहता है कि अगर रंगदारी देने के बाद कोई तुझे परेशान करे तो हमें बताना।

आरोपी आगे कहता है कि सारी जानकारी तुम्हारे बारे में सही है। इस धमकी भरे कॉल के बाद पीड़ित परिवार में डर का माहौल है। पुलिस इस मामले में जांच कर ही है।

चाकू से गोदकर नाबालिग की हत्या

भलस्वा डेरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर पांच की संख्या में आए बदमाशों ने 17 वर्षीय किशोर पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही भलस्वा डेरी थाना पुलिस समेत कई पुलिस के आलाधिकारी भी क्राइम सीन पर पहुंच गए।

पुलिस ने फॉरेंसिक टीम व क्राइम टीम को मौके पर बुलाया। जिन्होंने मौके से कई साक्ष्य भी जुटाए हैं। पुलिस ने हत्या व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान अफरीद के रूप में हुई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।