Move to Jagran APP

RapidX Inauguration: रैपिडएक्स में होंगे जनरल और प्रीमियम कोच, पढ़ें क्या है इनकी खासियत

साहिबाबाद में रैपिडएक्स ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन के लिए पीएम मोदी 20 अक्टूबर को कर सकते हैं जिसके लिए वह मेट्रो से गाजियाबाद आ सकते हैं। हालांकि पीएम द्वारा रैपिडएक्स के उद्घाटन की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। रैपिडएक्स ट्रेन के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी वसुंधरा सेक्टर- 8 में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं।

By Nitin YadavEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 17 Oct 2023 01:07 PM (IST)
Hero Image
RapidX Inauguration: रैपिडएक्स में होंगे जनरल और प्रीमियम कोच।
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। साहिबाबाद में रैपिडएक्स ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन के लिए पीएम मोदी 20 अक्टूबर को कर सकते हैं, जिसके लिए वह मेट्रो से गाजियाबाद आ सकते हैं। हालांकि, पीएम द्वारा रैपिडएक्स के उद्घाटन की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम?

रैपिडएक्स ट्रेन के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी वसुंधरा सेक्टर- 8 में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बीते दिनों यूपी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा स्थल साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन का निरीक्षण किया था।

RapidX

अब मंगलवार को प्रशासन की ओर से स्पेशल मीडिया प्रीव्यू रखा गया। इस दौरान कई लोगों ने साहिबाबाद से दुहाई तक  रैपिडएक्स ट्रेन में सफर किया और ट्रेन में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। साथ ही इस वक्त ट्रेन की अधिकतम स्पीड 115 किलोमीटर रही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रैपिडएक्स ट्रेन में दो तरह के जनरल और प्रीमियम कोच होंगे। जनरल कोच में यात्रियों के बैठने की सुविधा के साथ-साथ फोन और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें: RapidX Fare: 50 रुपये तक हो सकता है साहिबाबाद से दुहाई तक का किराया, जानिए कितना होगा दिल्ली-मेरठ का किराया?

प्रीमियम कोच में होंगी ये सुविधा

  • प्रीमियम कोच में जनरल कोच के मुकाबले ज्यादा चौड़ी सीटें होंगी।
  • यात्रियों के बैठने के साथ-साथ फूट रेस्ट सीट
  • मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट
  • गेट के पास सामान रखने के लिए लगेज रैक
  • सीट पर बोतल रखने का स्थान
  • सीटों पर अधिक कुशोनिंग
  • खाद्य वेंडिंग मशीन
  • डिस्प्ले  स्क्रीन

पीएम के रूट पर नहीं दिखेंगे गोवंश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैपिडएक्स का उद्घाटन करने के लिए साहिबाबाद आएंगे। उनका रूट अभी आधिकारिक रूप घोषित नहीं किया गया है, लेकिन नगर निगम ने हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से वसुंधरा सेक्टर आठ तक सड़कों का सुंदरीकरण करा दिया है।

नगर आयुक्त इस रूट का लगातार निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यह रूट प्रधानमंत्री का तय हो सकता है। इस रूट से गोवंशी को हटाने का काम भी चल रहा है। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से सेक्टर आठ तक गोवंशी को हटा दिया गया है। सभी गोवंशी को नंदी पार्क गौशाला में संरक्षित किया गया है।

SPG

इंदिरापुरम पहुंची SPG की टीम

प्रधानमंत्री के रैपिडएक्स कार्यक्रम के उद्घाटन से पहले मंगलवार को सुबह 10:30 एसपीजी इंदिरापुरम कोतवाली पहुंची। यहां से टीम कार्यक्रम स्थल की जांच के लिए जाएंगे। जनसभा स्थल पर मंच के पीछे साढ़े 11 बजे ब्रीफिंग की जाएगी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच रहे है।

यह भी पढ़ें: RapidX स्टेशन से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका, GDA ने लॉन्च की स्कीम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।