RapidX Train: रैपिडएक्स ट्रेन में सिर्फ इन्हें मिलेगी फ्री यात्रा करने की अनुमति, सामान का वजन भी किया गया तय
रैपिडएक्स ट्रेन (RapidX Train) का संचालन 21 अक्टूबर से लोगों के लिए शुरू हो जाएगा। बुधवार को ट्रेन के किराए की सूची भी सामने आ गई। रैपिडएक्स ट्रेन का संचालन पहले फेज के तहत साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच शुरू होगा। ट्रेन में स्टैंडर्ड और प्रीमियम दो तरह के कोच हैं। ट्रेन में मिनिमम (न्यूनतम) किराया 20 रुपये है।
By GeetarjunEdited By: GeetarjunUpdated: Wed, 18 Oct 2023 11:54 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रैपिडएक्स ट्रेन (RapidX Train) का संचालन 21 अक्टूबर से लोगों के लिए शुरू हो जाएगा। बुधवार को ट्रेन के किराए की सूची भी सामने आ गई। रैपिडएक्स ट्रेन का संचालन पहले फेज के तहत साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच शुरू होगा। ट्रेन में स्टैंडर्ड और प्रीमियम दो तरह के कोच हैं। ट्रेन में मिनिमम (न्यूनतम) किराया 20 रुपये है। वहीं ट्रेन में कुछ छूट दी गई है, जिसके तहत वो मुफ्त में सफर कर सकते हैं।
दिल्ली मेरठ कारिडोर पर साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक यात्रियों को 50 रुपये देने होंगे। 17 किमी लंबे इस प्राथमिकता खंड के परिचालन से दो दिन पहले बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी, NCRTC) इसके किराये की घोषणा कर दी।