Move to Jagran APP

Delhi Coaching Incident: राव कोचिंग सेंटर ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये देने का किया एलान

राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस के वकील मोहित सराफ ने बताया कि 50 लाख रुपये में से 25 लाख रुपये हम तत्काल देंगे और बाकी 25 लाख रुपये का भुगतान अगले छह महीने में कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। हम उनका दुख समझते हैं। इसलिए हम अपनी तरफ से कुछ मुआवजे की घोषणा करते हैं।

By Agency Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 01 Aug 2024 09:56 PM (IST)
Hero Image
राव कोचिंग सेंटर ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये देने का किया एलान।
एएनआई, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में मारे गए यूपीएससी के तीन अभ्यर्थियों के परिजनों को राव स्टडी सर्किल ने 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है। राव आईएएस के वकील मोहित सराफ ने बताया कि 50 लाख रुपये में से 25 लाख रुपये हम तत्काल देंगे और बाकी 25 लाख रुपये का भुगतान अगले छह महीने में कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। हम उनका दुख समझते हैं। इसलिए हम अपनी तरफ से कुछ मुआवजे की घोषणा करते हैं। प्रत्येक मृतक स्टूडेंट्स के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला लिया है। 25 लाख रुपये तुरंत और 25 लाख रुपये बाद में दिए जाएंगे, जब संस्थान के सीईओ अभिषेक जेल से बाहर आ जाएंगे। मैं यह वादा करता हूं कि 25 लाख रुपये का भुगतान अगले छह महीने के भीतर किया जाएगा।"

कोचिंग सेंटर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है: मोहित सराफ

सराफ ने कहा कि मैं चाहता हूं कि यह प्रदर्शन खत्म होना चाहिए। मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं। यहां का पूरा कारोबार ठप पड़ गया है। घटना को लेकर लोगों में तनाव है। इस वक्त माहौल काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है। कोचिंग में काम करनेवाले लोगों को सैलरी नहीं मिल पा रही है। इससे छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है। अब चीजें फिर से पटरी पर लौटनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः 'कोचिंग सेंटर अपनी गलती स्वीकारें', ओल्ड राजेंद्र नगर घटना पर बोले सुपर-30 के आनंद कुमार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।