Rau Coaching Centre Case: दिल्ली नगर निगम का एक्शन, 39 संपत्तियों को किया सील, जारी रहेगी कार्रवाई
Delhi Coaching Centre Case दिल्ली में पांचवें दिन भी नगर निगम की कार्रवाई जारी रही। टीम ने गुरुवार को नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की है। नगर निगम की टीम ने 39 संपत्तियों को सील किया है। ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की डूबकर मौत हो गई थी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भवन निर्माण के नियमों के उल्लंघन को लेकर दिल्ली नगर निगम ने पांचवें दिन दिल्ली में 39 संपत्तियों को सील किया है। इसमें संपत्तियों में फायर एनओसी न होने से लेकर बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन कर गतिविधियां संचालित की जा रही थी।
वहीं, कार्रवाई के दौरान सेंट्रल जोन में 14 तो पश्चिमी जोन में 23 और नजफडढ़ जोन में तीन कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील किए गए हैं। निगम के सीलिंग अभियान के दौरान छह कोचिंग सेंटर खाली मिले। फिर भी संपत्तियों को निगम ने सील कर दिया है। जो कोचिंग सेंटर सील किए गए हैं, उसमें विद्यापीठ फिजिक्स वाला कोचिंग सेंटर,द्वारका, एलन कोचिंग सेंटर और किड जोन कोचिंग सेंटर शामिल है।
यह भी पढ़ें- नाले में डूबे मां-बेटे: थम गई थी सांसें, शव निकाले तो गोद में था जिगर का टुकड़ा; मंजर देख हर कोई रो पड़ा
निगम के अनुसार, निगम की यह कार्रवाई चलती रहेगी। निगम सभी जोन में बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों और अन्य संपत्तियों की पहचान करने के लिए सर्वे भी कर रहा है। ये कार्रवाई सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने और भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोकने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें- Delhi Coaching Incident: राव कोचिंग सेंटर ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये देने का किया एलान
बेसमेंट में पानी भरने से हुई थी तीन छात्रों की मौत
राजधानी में ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन आईएएस अभ्यर्थियों की डूबकर मौत हो गई थी। इस घटना से पूरे देश में हड़कंच मच गया। इसके बाद से ही दिल्ली नगर निगम की टीम नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- Delhi Coaching Centre Case: SUV ड्राइवर मनुज कथूरिया को मिली जमानत, तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की हुई थी मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।