15-16 मई की 'रात' में छिपा है देश की सबसे सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री का रहस्य
11 साल बाद आरुषि तलवार और हेमराज के हत्यारों का न पकड़ा जाना पुलिस प्रशासन के साथ हमारी न्याय व्यवस्था पर भी एक बड़ा सवाल है। फिलहाल आरुषि माता-पिता अपनी ही बेटी की हत्या के आरोप से बरी हैं।
By Jp YadavEdited By: Updated: Thu, 16 May 2019 06:54 AM (IST)
नई दिल्ली/नोएडा [जागरण स्पेशल]। देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के जलवायु विहार के 'एल-32' फ्लैट में 15-16 मई, 2008 की रात आरुषि तलवार और नौकर हेमराज की मर्डर मिस्ट्री 11 साल भी अनसुलझी है। 15 की रात से 16 मई की सुबह आरुषि का शव मिलने तक की कहानी कयासों से शुरू हुई अभी तक कल्पना में सिमटी है। कुलमिलाकर 11 साल बाद भी हर किसी के लब पर यही सवाल है कि आरुषि-हेमराज को किसने और क्यों मारा? हालांकि, आरुषि-हेमराज मर्डर पर एक बॉलीवुड फिल्म भी बनी है, लेकिन वह आखिर में आरुषि के हत्यारों तक नहीं पहुंच पाती है। दरअसल, आरुषि-हेमराज की हत्या और उसके पीछे का राज 15-16 मई की पूरी रात के कुछ घंटे में छिपा है। 11 साल बाद आरुषि के हत्यारों का न पकड़ा जाना पुलिस प्रशासन के साथ हमारी न्याय व्यवस्था पर भी एक बड़ा सवाल है। दरअसल आज आरुषि आज जिंदा होती उसकी उम्र 25 साल की होती।
बड़ा सवाल आरुषि को किसने मारा
यहां पर बता दें कि नोएडा के मशहूर डीपीएस में पढ़ने वाली आरुषि के कत्ल ने पास पड़ोस के लोगों से लेकर पूरे देश को झकझोर दिया था। देश के साथ विदेशों में भी आरुषि मर्डर खूब चर्चा में रहा। 16 मई की सुबह-सुबह ने धीरे-धीरे नोएडा फिर पूरे देश को चौंका दिया था, क्योंकि नोएडा के जलवायु विहार के एल-32 में माता-पिता (राजेश-नूपुर तलवार) नोएडा के जलवायु विहार में रहने वाली महज 14 साल की नाबालिग लड़की आरुषि तलवार की 15 रात-16 मई, 2008 की आधी रात को हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जांच भी नहीं शुरू की थी कि कुछ घंटों बाद पता चला कि उसी घर में काम कर रहे नौकर हेमराज (45) का भी मर्डर हो गया है। फिर यह मामला डबल मर्डर में तब्दील हो गया और इसी के साथ आरुषि के पिता राजेश तलवार ने आरुषि की हत्या का आरोप घर के नौकर हेमराज पर लगाते हुए मामला पुलिस थाने मे दर्ज कराया था।
जांच शुरू होने से पहले ही बढ़ गया सस्पेंसबताया जा रहा है कि आरुषि और हेमराज की हत्या के बाद जलवायु विहार में रहने वाले लोग 16 मई, 2008 की रात ठीक से सो नहीं पाए तो बच्चे सहमे रहे। जिसे तरह की खबरें मीडिया में आ रही थीं, उससे लोग और डरे हुए थे। शुरुआत में जैसे यह खबर आई कि नौकर हेमराज आरुषि तलवार का मर्डर करके भागा है तो यह चिंता हर माता-पिता के मन में घर कर गई कि क्या नौकर इतने बुरे होते हैं? वहीं, पुलिस और फिर केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Bureau of Investigation) की जांच के दौरान पहले ही दिन से इस मामले में एक-एक कर इतने नाटकीय घटनाक्रम सामने आए कि पूरा मामला क्रिसी थ्रिलर फिल्म जैसा हो गया। सबसे पहले हत्या के तुरंत बाद घर के नौकर हेमराज पर जाहिर किया गया, लेकिन अगले दिन जब हेमराज की लाश घर की छत पर मिली तो ये पूरा मामला घूम गया। जांच में सीबीआइ के मुताबिक, आरुषि और हेमराज का हत्यारा कोई बाहरी व्यक्ति नहीं था। उन्होंने कहा कि हेमराज का शव आरूषि के कमरे से खींचकर छत पर लाया गया। जहां इसे एक कूलर पैनल से ढंककर रखा गया था और छत को जाने वाले दरवाजे पर ताला लगा था।
हत्या के समय घर पर ही थे माता-पिता15-16 मई,2008 की रात मे अारुषि की हत्या के समय माता-पिता घर में ही मौजूद थे। सीबीआई के मुताबिक, अपराध स्थल की पूरी तरह सफाई की गई थी और किशोरी लड़की के शव को चिकित्सक राजेश और नूपुर तलवार ने अपराध की रात को साफ किया था।उस रात जाग रहे थे आरुषि के माता-पिताजांच के दौरान अपराध स्थल की सफाई बात सामने आई थी। हैरानी की बात है कि जिस बिस्तर पर आरुषि का शव पाया गया था, उसपर एक भी सिलवट नहीं थी। सीबीआइ ने यह भी दलील दी थी कि सेवा प्रदाता के अनुसार इंटरनेट राउटर को वारदात की रात खोला-बंद किया गया था। इससे साफ जाहिर होता है कि आरुषि के माता-पिता जाग रहे थे और इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे थे और वे आरुषि के कमरे में हो रही घटनाओं के बारे में जान रहे थे।
यह रहा 16 मई की सुबह का घटनाक्रम 11 साल पहले नोएडा के जलवायु विहार की सुबह सामान्य थी। स्कूल गर्मी की छुट्टियों की वजह से बंद हो चुके थे और लोग रोजाना की तरह पार्क में टहल रहे थे तो कुछ योगा और अन्य नियमित कामों में मशगूल थे। इसी दौरान 16 मई 2008 की सुबह सात बजे के आसपास नौकरानी भारती ने जलवायु विहार के राजेश और नूपुर तलवार फ्लैट नंबर L 32 की डोरबेल बजाई। रोजाना की तरह जब आरुषि की मां नूपुर तलवार दरवाज़ा खोलने आईं। ... लेकिन दरवाज़ा बाहर से बंद था और दूसरे कमरे में जाकर उसे खोलने की कवायद करने में करीब 90 सेकंड का वक्त लगा। इसी दरवाज़े को खोलने के लिए नूपुर को उस कमरे में भी जाना पड़ा जिसमें हेमराज सोता-रहता था। दरवाजा खोलने के बाद भारती के साथ नूपुर फ्लैट के अंदर आईं तो उसने आरुषि को उसके कमरे में ही मृत पाया। वह चीख पड़ी और उसने फौरन अपने पति राजेश और नौकरानी भारती को आवाज़ दी और रो पड़ी। इस दौरान उन्होंने कहा था- 'देखो हेमराज ने क्या कर दिया।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 12 अक्टूबर 2017 को बेटी आरुषि तलवार और नेपाली मूल के नौकर हेमराज की हत्या के आरोप में गाजियाबाद की डासना जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे दंत चिकित्सक डॉ. राजेश तलवार और उनकी पत्नी डॉ. नूपुर तलवार को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था। गाजियाबाद की सीबीआइ कोर्ट ने नवंबर 2013 में तलवार दंपती को उनकी बेटी और नौकर की हत्या मामले में आरोपी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनवाई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।